ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

ओटावा: ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर पर हमले और हिंदुओं की पिटाई के मामले में कनाडा पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई की है। पील क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी सार्जेंट हरिंदर सोही को इस मामले में निलंबित किया गया है। हरिंदर को हमला करने वाले खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ भाग लेते देखा गया था।

रविवार को हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन के वीडियो में उनकी पहचान की गई थी। सार्जेंट हरिंदर सोही को खालिस्तान का झंडा पकड़े हुए कैमरे में कैद किया गया था, जबकि विरोध प्रदर्शन में अन्य लोग भारत विरोधी नारे लगा रहे थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

वहीं दूसरी तरफ निलंबन के बाद, 18 साल के अनुभवी हरिंदर सोही को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलीं, जिसके बाद पील क्षेत्रीय पुलिस असोसिएशन ने उन्हें सहायता और सुरक्षा की पेशकश की है। पील पुलिस के प्रवक्ता रिचर्ड चिन ने कहा, "हमें सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बारे में पता है, जिसमें एक ऑफ-ड्यूटी पील पुलिस अधिकारी को एक प्रदर्शन में शामिल दिखाया गया है।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैट्स पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। नए-नए सर्वे आ रहे हैं और मुकाबले पर लोगों को नए-नए अपडेट दे रहे हैं। अब एक सर्वे आयोवा स्टेट को लेकर आया है। आयोवा में संभावित मतदाताओं के बीच उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से 47 प्रतिशत से 44 प्रतिशत तक आगे चल रही हैं। व्हाइट हाउस में कौन पहुंचेगा यह तय होने के लिए वोटिंग अब बस एक दिन बाद होगी।

सर्वे आने के तुरंत बाद ट्रंप ने सर्वेक्षण को "फर्जी" और "मनगढ़ंत" बताकर खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वे उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी के पक्ष में किया गया था।

पेंसिल्वेनिया राज्य में एक रैली में ट्रंप ने कहा, "मेरे दुश्मनों में से एक ने एक सर्वेक्षण कराया है- मैं 3 वोटों से पिछड़ रहा हूं। (आयोवा सीनेटर) जोनी अर्न्स्ट ने मुझे फोन किया, सभी ने मुझे बुलाया, उन्होंने कहा कि आप आयोवा में भारी बहुमत से आगे हैं। किसान मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।"

ओटावा: ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर परिसर में खालिस्तानी चरमपंथियों की ओर से हिंदू-कनाडाई भक्तों पर हमला करने की घटना की कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने निंदा की है। उन्होंने इस हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने लाल रेखा पार कर ली है, जो हिंसक उग्रवाद के उदय को उजागर करता है।

हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले पर कनाडाई सांसद की वॉर्निंग

आर्य ने एक्स पर हमले का एक वीडियो साझा किया और लिखा, "आज कनाडाई खालिस्तानी चरमपंथियों ने एक लाल रेखा पार कर ली है। ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के परिसर के अंदर हिंदू-कनाडाई भक्तों पर खालिस्तानियों की ओर से किया गया हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी उग्रवाद कितना हिंसक और बेशर्म हो गया है।"

अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता  के कानूनों का लाभ उठाने का लगाया आरोप

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि इन रिपोर्टों में थोड़ी सच्चाई है कि कनाडा के राजनीतिक तंत्र के अलावा खालिस्तानियों ने हमारी कानून प्रवर्तन एजेंसियों में भी घुसपैठ कर ली है।"

लंदन: ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी ने शनिवार को केमी बेडेनोच अपना नया नेता चुन लिया है। बेडेनोच ने अपने प्रतिद्वंद्वी रॉबर्ट जेनेरिक को करीब एक लाख पार्टी सदस्यों के वोट से हराया। पार्टी प्रमुख के साथ ही बेडेनोच अब 'हाउस ऑफ कॉमन्स' में नेता प्रतिपक्ष भी होंगी, जो (पूर्व प्रधानमंत्री) ऋषि सुनक की जगह लेंगी। कजंर्वेटिक पार्टी को इस साल हुए आम चुनाव में लेबर पार्टी से हार का सामना करना पड़ा था। 14 साल बाद लेबर पार्टी सत्ता में आई है।

पार्टी की छवि सुधारना बेडेनोच के सामने सबसे बड़ी चुनौती

सुनक के नेतृत्व में कंजर्वेटिव पार्टी को इस साल हुए आम चुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। कंजर्वेटिव पार्टी ने पहली बार 1832 के बाद चुनाव में 200 से अधिक सीटें गवां दीं, जिससे उनके सदस्यों की कुल संख्या 121 रह गई। वह पहली अश्वेत महिला नेता हैं, जिन्हें कंजर्वेटिव पार्टी का प्रमुख बनाया गया है। नए नेता के रूप में बेडेनोच के सामने कंजर्वेटिव पार्टी की छवि को सुधारना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्हें लेबर पार्टी के पीएम स्टार्मर की नीतियों पर भी मजबूत प्रतिक्रिया देनी होगी, खासकर अर्थव्यवस्था और आव्रजन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख