ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बहस करनी महंगी पड़ी है। ट्रंप ने यूक्रेन को जंग में दी जाने वाली सभी सहायता रोकने की आदेश दे दिया है। ट्रंप ने यह आदेश जेलेंस्की के साथ ओवल ऑफिस में हुई झड़प के कुछ ही दिनों बाद दिया है।

मीडिया रिपोर्टस में रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिका, यूक्रेन को जंग में दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता तब तक रोक रहा है, जब तक ट्रंप यह तय नहीं कर लेते कि जेलेंस्की शांति के लिए सद्भावनापूर्ण प्रतिबद्धता रखते हैं या नहीं।

जेलेंस्की ने ओवल ऑफिस में हुई बैठक में रूस के साथ किसी भी शांति समझौते को सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा गारंटी की मांग की। इस पर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि जब यूक्रेन शांति के लिए तैयार हो, तभी वह वापस आए। तनावपूर्ण बैठक के बाद यूरोपीय सहयोगियों ने तेजी से यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने और शांति सैनिक भेजने की योजना बनानी शुरू कर दी।

लंदन: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ओवल ऑफिस में हुई तीखी बहस के बाद संबंध सुधारने की इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यदि ट्रंप उन्हें "वास्तविक समस्याओं को हल करने" के लिए आमंत्रित करते हैं, तो वे फिर से मिलने के लिए तैयार हैं।

ओवल ऑफिस में हुई बैठक के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिकी सहायता के प्रति कृतघ्नता और असम्मान का आरोप लगाया था, जिससे दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण माहौल बन गया था। इस घटना के बाद अमेरिका की यूक्रेन के प्रति समर्थन पर सवाल उठने लगे हैं।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, लंदन हवाई अड्डे पर यूरोपीय नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने विश्वास जताया कि अमेरिका के साथ यूक्रेन के संबंध जारी रहेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारे बीच जो चर्चा हुई, उससे मैं नहीं सोचता कि यह हमारे साझेदारी में कुछ सकारात्मक या अतिरिक्त हुआ है।' हालांकि, जेलेंस्की को विश्वास है कि अमेरिका अपनी सहायता जारी रखेगा।

लंदन: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से हुई तीखी नोकझोंक के बाद कई यूरोपीय देश यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ आ गए हैं। ब्रिटेन और फ्रांस यूक्रेन के साथ मिलकर युद्ध विराम की योजना पर काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस बीच ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा कि वह 1.6 बिलियन पाउंड ($2 बिलियन) के फंड से यूक्रेन को 5000 एयर डिफेंस मिसाइलें देगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्टार्मर ने रविवार को लंदन में पश्चिमी नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और यूक्रेन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।'

स्टार्मर ने कहा कि इसका लक्ष्य यूक्रेन को सबसे मजबूत स्थिति में लाना है, ताकि देश मजबूत स्थिति से बातचीत कर सके। पश्चिमी नेता, जिनमें एक दर्जन से अधिक यूरोपीय राष्ट्राध्यक्ष और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शामिल थे, रविवार को लंदन में रक्षा शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हुए, जिसका उद्देश्य यूक्रेन के लिए शांति योजना को आगे बढ़ाना था।

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी बैठक के दौरान कीर स्टार्मर ने कहा कि यूक्रेन को “पूरे यूनाइटेड किंगडम का पूरा समर्थन प्राप्त है।”

'पूरा ब्रिटेन आपके साथ है': स्टार्मर

स्टार्मर ने जेलेंस्की को आश्वस्त किया और कहा, “पूरा यूनाइटेड किंगडम आपके साथ है। हम यूक्रेन के साथ तब तक खड़े रहेंगे, जब तक जरूरत होगी।”

उन्होंने स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए ब्रिटेन के “अटूट दृढ़ संकल्प” पर जोर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जेलेंस्की ने रूस-यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत के बाद से ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन को दिए गए समर्थन के लिए स्टार्मर को धन्यवाद दिया।

जेलेंस्की की यात्रा ब्रिटेन द्वारा आयोजित रक्षा शिखर सम्मेलन से पहले हुई है, जिसमें यूरोपीय नेता रविवार को लंदन में यूक्रेन के लिए शांति योजना पर चर्चा करने के लिए एकत्रित होंगे।

स्टार्मर ने कहा है कि उनका मानना है कि इस तरह के समझौते में संयुक्त राज्य अमेरिका को शामिल करना होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख