ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

ख़र्तूम: सूडान के एक सैन्य विमान के ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। खारतूम मीडिया कार्यालय ने बताया कि दुर्घटना में 10 अन्य लोग घायल हुए हैं। सेना ने एक बयान में बताया कि ‘एंटोनोव’ विमान मंगलवार को ओमडुरमैन के उत्तर में वादी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

उसने बताया कि इस दुर्घटना में सैन्य कर्मियों और आम नागरिकों की मौत हुई है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि दुर्घटना किस कारण से हुई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर कम से कम 49 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि विमान ओमडुरमैन के कर्रारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त होकर एक आम नागरिक के घर पर गिरा जिसके कारण जमीन पर भी लोगों की मौत होने की आशंका है। सूडान 2023 में तभी से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब सेना और अर्धसैनिक समूह ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज’ के बीच तनाव खुले युद्ध में बदल गया था।

घायलों को अस्पताल में इलाज जारी है

बयान में कहा गया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और अग्निशमन दल दुर्घटनास्थल पर आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। एक सैन्य सूत्र ने पहले मीडिया को बताया था कि एंटोनोव विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे तकनीकी खराबी थी। दुर्घटना वाडी सेदना हवाई अड्डे के पास हुई जो ओमडुरमन में सेना के सबसे बड़े सैन्य केंद्रों में से एक, ग्रेटर खार्तूम का हिस्सा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख