ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने दुनिया भर में अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड) के महज कुछ कर्मचारियों को छोड़कर बाकी सभी को छुट्टी पर भेजने और अमेरिका में करीब 2000 पदों को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले भी वो इसी तरह का एक फैसला ले चुके हैं।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रशासक कार्यालय द्वारा यूएसएड कर्मचारियों को भेजे गए एक ईमेल में कहा गया है कि कार्य बल में कमी के तहत लगभग 2000 कर्मचारियों की भी छंटनी की जाएगी।

पहले भी उठाया गया था ये कदम

यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शुरू में हजारों यूएसएड कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की कोशिश के बाद उठाया गया है। तब उन्हें कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

एक संघीय न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन को यूएसएड को समाप्त करने से रोक दिया था, लेकिन शुक्रवार को फैसला सुनाया कि यह रोक स्थायी नहीं होगी।

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट को अचानक रोम डायवर्ट किया गया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा कारणों के चलते फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। ये फ्लाइट अमेरिकन एयरलाइंस की है। अमेरिकन एयरलाइंस के विमान एए292 को बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में रोम के फिउमिसिनो हवाई अड्डे की ओर मोड़ना पड़ा।

यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल हुआ अलर्ट

क्रू मेंबर्स को विमान में विस्फोटक उपकरण की खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत कर्रवाई की गई। एयरनेव रडार ट्रैकिंग सेवा के अनुसार विमान ने भूमध्य सागरके ऊपर अचानक अपना रास्ता बदल लिया और आपातकालीन लैंडिंग के लिए रोम की ओर बढ़ गया। इसे लेकर रोम इमरजेंसी रिस्पांस टीम और कानून प्रवर्तन एजेंसियों सहित इटली के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। विमान के एयरपोर्ट पर आने के बाद स्थिति को संभालने के लिए स्पेशल फोर्स को तैनात किया है। यूरोपियन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी पूरी तरह अलर्ट कर दिया गया है।

वॉशिंगटन: इटली की प्रधानमंत्री जॉजिया मेलोनी ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत से लेफ्ट विंगर्स परेशान हो गए हैं। मेलोनी ने लिबरल्स और लेफ्ट विंगर्स पर डबल स्टैंडर्ड अपनाने का आरोप लगाया है। इटली पीएम ने ग्लोबल कंजर्वेटिव्स को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताने पर लेफ्ट विंगर्स और लिबरल्स की आलोचना की।

अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में शनिवार (22 फरवरी) को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (सीपीएसी) में वीडियो लिंक के माध्यम से संबोधित करते हुए मेलोनी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की तारीफ की, जबिक एलिट्स और वामपंथी राजनेताओं की आलोचना की।

पीएम मेलोनी ने जोर देते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद वामपंथियों की नाराजगी हिस्टिरिया में बदल गई है। इसकी वजह न सिर्फ कंजर्वेटिव्स का चुनाव जीतना है बल्कि इसलिए भी क्योंकि वे अब इंटरनेशनल लेवल पर एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

तेल अवीव: इजरायल ने कहा है कि सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई तब तक नहीं की जाएगी ‘‘जब तक कि गाजा में बंधक बनाकर रखे गए और लोगों की रिहाई सुनिश्चित नहीं हो जाती और बंधकों को अपमानजनक तरीके से सौंपना’’ बंद नहीं किया जाता।

देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने यह बयान रविवार को उस समय दिया जब कैदियों को ले जा रहे वाहन ‘ऑफर जेल’ के मुख्य द्वार से बाहर निकलने के बाद अंदर लौट गए।

हमास ने 6 इजरायली बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया था। इसके तुरंत बाद 620 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना था, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है।

शनिवार को रिहा किए गए 6 बंधकों में से 5 को नकाबपोश सशस्त्र चरमपंथी, भीड़ के सामने मंच पर लाए जिसके बाद उन्हें रिहा किया गया। बंधकों को सौंपे जाने के इस तरीके की संयुक्त राष्ट्र और अन्य संगठनों ने निंदा की है।

हमास ने जीवित बचे संभवत: अंतिम 6 बंधकों को युद्ध विराम के प्रथम चरण के तहत रिहा कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख