ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

गाजा: बीते दिन गुरुवार (17 अक्टूबर) को हमास के चीफ याह्या सिनवार को इजरायल ने मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद अब हमास ने अपना नया मुखिया चुन लिया है। खलील हय्या को नया प्रमुख बनाया गया है।

हमास की टॉप लीडरशिप के कई प्रमुख सदस्य मौजूदा संघर्ष में मारे जा चुके हैं। ऐसे में सिनवार के उत्तराधिकारी को लेकर कुछ नाम चर्चा में थे। इसमें खालिद मेशाल का नाम भी शामिल था। हालांकि हमास ने अपना नेता खलील अल हय्या को चुना। हय्या फिलहाल कतर में रह रहा है। 2007 में गाजा में इजरायली हवाई हमले के दौरान उनका पूरा परिवार मारा गया था।

इसी साल अप्रैल में, युद्ध विराम बातचीत में गतिरोध के बीच अल-हय्या ने इजरायल के साथ पांच साल या उससे अधिक समय के लिए युद्ध विराम पर सहमत होने की इच्छा व्यक्त की। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, उसने कहा था कि अगर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना की जाती है तो हमास हथियार डाल देगा और एक राजनीतिक पार्टी में बदल जाएगा।

वाशिंगटन: गाजा में आईडीएफ ने एक हवाई हमले के दौरान हमास प्रमुख याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और इस्राइली सेना ने इसकी पुष्टि भी कर दी है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या के मारे जाने पर कहा कि याहया सिनवार से इजरायल ने अपना बदला ले लिया, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि हमास नेता सिनवार ऐसा व्यक्ति था जिसने हॉलोकॉस्ट के बाद इतिहास का सबसे घातक नरसंहार को अंजाम दिया।

डीएनए परीक्षण से हुई सिनवार की मौत पुष्टि: बाइडन

बेंजामिन के साथ ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी प्रतिक्रिया दी है। बाइडन ने कहा कि डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि सिनवार मर गया है। यह इजरायल और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया के लिए एक अच्छा दिन है। उन्होंने कहा कि यह इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए एक अच्छा अवसर है। इससे एक साल से जारी गाजा युद्ध समाप्त हो जाएगा। याह्या सिनवार के मारे जाने पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान व्हाइट हाउस ने जारी किया है।

नई दिल्ली: बांग्लादेश में 5 अगस्त तक प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना तख्तापलट के बाद से भारत में रह रही हैं। भारत में रहते हुए उन्हें 2 महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है।  दरअसल, गुरुवार को बांग्लादेश की एक अदालत ने शेख हसीना की खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने 18 नवंबर तक शेख हसीना को पेश होने का आदेश दिया है। बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) के मुख्य अभियोजक मोहम्मद तजुल इस्लाम ने इस बात की जानकारी साझा की।

 इसके बाद अब भारत सरकार का बयान आया है। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पहले शॉर्ट नोटिस पर भारत आई थीं। फिलहाल वो भारत में ही रहेंगी।" हालांकि, सरकार ने यह नहीं बताया था कि हसीना भारत में कितने समय तक रुकेंगी। साथ ही उनकी आगे की मंजिल क्या होगी।

पहले शेख हसीना के भारत से लंदन जाने की अटकलें थी। लेकिन लंदन से उन्हें क्लियरेंस नहीं मिला। इसके बाद उनके अमेरिका और फिनलैंड तक जाने की चर्चाएं थी।

यरूशलम: इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास के बीच बीते एक साल से जंग चल रही है। इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमले तेज कर दिए हैं। गुरुवार को इजरायल की सेना ने उत्तरी गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयरस्ट्राइक की। इस एयर स्ट्राइक में हमास के चीफ याह्या सिनवार की मौत हो गई है। इजरायल के विदेश मंत्री काट्ज ने सिनवार की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, हमास की तरफ से इस बारे में कोई बयान नहीं आया है।

अब गाजा में न तो हमास रहेगा और न ईरान का दखल होगा

यरूशलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली सेना के अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। बहुत मुमकिन है कि इस एयरस्ट्राइक में हमास का चीफ याह्या सिनवार भी मारा गया है। हमास के 3 लड़ाकों की लाशें मिली हैं। इनमें से एक लाश याह्या सिनवार की हो सकती है। इसके बाद इजरायली सेना ने सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजे थे। अब इजरायल के विदेश मंत्री ने सिनवार के मारे जाने की पुष्टि की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख