ताज़ा खबरें
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली: गांधी परिवार को निशाना बनाने को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि उसे इस ‘परिवार’ पर गर्व है और चेतावनी दी कि पार्टी से इसे अलग करने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बजट सत्र से पहले सरकार के साथ कांग्रेस की जुबानी जंग तेज होने के बीच पार्टी ने यह पलटवार किया है। मोदी ने कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा था कि एक परिवार साल 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार का बदला लेने के लिए संसद को बाधित कर रहा है और गरीबों के फायदे वाले विधेयकों को अटका रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी को ‘परिवार’ पर गर्व है जो इससे अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री को मुख्य विपक्षी दल को उकसाने तथा अपमान करने से बचना चाहिए।

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों ने देश में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के कथित आरोप में एक स्वयंभू मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि सीलमपुर के रहने वाले अब्दुस सामी कासमी को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। यह गिरफ्तारी देश में एक आतंकवादी संगठन तैयार करने और हमलों को अंजाम देने की साजिश को लेकर चल रही जांच के तहत हुई है। उन्होंने बताया कि अब्दुस सामी 'खिलाफत' के समर्थन में उत्तेजक और भड़काऊ भाषण देता रहा है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि उसने कुछ वेबसाइट शुरू की है, जिस पर वह अपने भाषण अपलोड करता है।

नई दिल्ली: देश में जल संरक्षण और प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने, नदियों के बहाव की निगरानी करने और प्रदूषण को दूर करने के लिए सरकार ने महत्वकांक्षी ‘जल क्रांति अभियान’ योजना को आगे बढ़ाते हुए अब तक 1001 ‘जल ग्राम’ का चयन किया है। राज्यों के सहयोग से इस अभियान को अगले दो साल में तेजी से बढ़ाने का निर्णय किया गया है। जल संसाधन एवं नदी विकास मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस योजना के तहत देश के 674 जिलों में जल की कमी वाले दो गांवों प्रति जिले के हिसाब से चुने जाएंगे जहां जल का सही उपयोग सुनिश्चित करने के लिए ‘जल ग्राम’ पहल शुरू की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक 674 जिलों में ऐसे 1348 जल ग्राम की पहचान करनी है और अब तक 1001 गांव को चुन लिया गया है। इस सिलसिले में अधिकारियों को समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया गया है कि जिन राज्यों में जल ग्राम के चयन का काम धीमी रफ्तार से चल रहा है, उनमें तेजी लाई जाए।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी सरकार के मंत्री आजम खां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर घिर गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से इस आरोप को बेबुनियाद बताया गया है कि मोदी ने अपनी लाहौर यात्रा के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। वहीं ऐसी टिप्पणी के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी आजम खां को खरी-खरी सुनाई है। आजम खां ने शनिवार को गाजीपुर में कहा कि पिछले साल 25 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी ने पाक पीएम नवाज शरीफ से उनके आवास पर मुलाकात की थी तब वहां दाऊद इब्राहिम भी मौजूद था। इस पर देर शाम सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ये आरोप निराधार और पूरी तरह गलत है। भाजपा ने ऐसी टिप्पणी को लेकर आजम खां की बर्खास्तगी की मांग की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख