ताज़ा खबरें
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली: जेएनयू में पिछले दिनों राष्ट्रविरोधी नारेबाजी के बाद हुआ बवाल अब सियासी घमासान की शक्ल लेता दिख रहा है। शुक्रवार को जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी और इस विवाद में एक वाम नेता की बेटी का नाम सामने आने के बाद सीपीआई एम नेता सीताराम येचुरी ने उस वीडियो फुटेज पर ही सवाल उठा दिया जिसमें अफजल गुरु और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करते देशद्रोही ताकतों को दिखाया गया है। दरअसल, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ्तारी के विरोध में माकपा नेता सीताराम येचुरी, सीपीआई नेता डी.राजा और जेडीयू नेता केसी त्यागी शनिवार सुबह गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने पहुंचे थे। जब येचुरी मीडिया से मुखातिब हुए तो उनसे सवाल किया गया कि जेएनयू कैंपस में भारत विरोधी नारे लगाना सही है तो येचुरी ने कहा, उस फुटेज की प्रामाणिकता क्या है जिसमें घटना को दिखाया जा रहा है। जेएनयू कैंपस में कैमरे हैं ही नहीं तो वीडियो किसने बनाया और वीडियो बनाने वाला का मकसद क्या था? साबित कर दीजिए कि वीडियो सही है, फिर बात कीजिए।

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार में विश्वास का संकट है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'हर भारतीय' को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि वह लोगों की भलाई की चिंता करते हैं। बीफ या मुजफ्फरनगर और किसी अन्य जगह पर होने वाले साम्प्रदायिक दंगों जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कुछ न बोलने को लेकर भी सिंह ने उनकी आलोचना की। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, 'लोग सरकार में विश्वास नहीं करते।' उन्होंने आगे कहा, 'जब वे (संभवत: उद्योगपति) जाते हैं और मंत्रियों से मुलाकात करते हैं तो वे अच्छी बातें करते हैं, लेकिन जब वे बाहर आते हैं तो सभी कहते हैं कि ज्यादा कुछ नहीं बदला है... आज सरकार में विश्वास का संकट है।' पूर्व प्रधानमंत्री ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि बीफ विवाद और असहनशीलता जैसे मुद्दे समस्याएं रही हैं। उन्होंने कहा, 'ये सभी समस्याएं हैं।

नई दिल्ली: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने अपने परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अफजल गुरू के समर्थन में नारेबाजी किए जाने के एक दिन बाद उन सदस्यों को आज (गुरूवार) कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने कार्यक्रम के लिए कान्फ्रेंस हॉल बुक किया था। प्रेस क्लब के महासचिव नदीम अहमद काजमी ने कहा कि हम इस घटना की सख्त निंदा करते हैं जिसे कल बदमाशों ने प्रेस क्लब परिसर में अंजाम दिया है। हमने उन सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है जिनके हस्ताक्षर से कान्फ्रेंस हॉल लिया गया था। कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संपर्क किए जाने पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं क्लब के सदस्य अली जावेद ने इस आयोजन से दूरी बनाते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकतों को स्वीकार नहीं करते और किसी भी सूरत में वह आयोजकों में शामिल नहीं थे ।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के निचली अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट देने का उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट जब भी आवश्यक समझेंगे उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये तलब कर सकते हैं। कोर्ट ने निचली अदालत में लंबित कार्यवाही निरस्त करने के दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप करने से आज (शुक्रवार) इंकार कर दिया परंतु कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के बारे में हाई कोर्ट की चुनिन्दा टिप्पणियों को हटा दिया । शीर्ष अदालत ने 20 फरवरी को निचली अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने से छूट देने का भी उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया। साथ ही न्यायालय ने कहा कि मजिस्ट्रेट जब भी आवश्यक समझेंगे उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिये तलब कर सकते हैं। न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की पीठ के समक्ष भाजपा नेता सुब्रमणियन स्वामी ने व्यक्तिगत रूप से पेशी से छूट देने का प्रतिवाद किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख