ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी सरकार के मंत्री आजम खां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी कर घिर गए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से इस आरोप को बेबुनियाद बताया गया है कि मोदी ने अपनी लाहौर यात्रा के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी। वहीं ऐसी टिप्पणी के लिए भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी आजम खां को खरी-खरी सुनाई है। आजम खां ने शनिवार को गाजीपुर में कहा कि पिछले साल 25 दिसंबर को जब प्रधानमंत्री मोदी ने पाक पीएम नवाज शरीफ से उनके आवास पर मुलाकात की थी तब वहां दाऊद इब्राहिम भी मौजूद था। इस पर देर शाम सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ये आरोप निराधार और पूरी तरह गलत है। भाजपा ने ऐसी टिप्पणी को लेकर आजम खां की बर्खास्तगी की मांग की है।

पार्टी नेता सुधांशु मित्तल ने कहा, यदि यूपी के सीएम अखिलेश यादव वाकई गंभीर हैं तो उन्हें सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले और देश को बदनाम करने वाले अपने नेता को तुरंत बर्खास्त करें। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, कई लोगों से हमारे मतभेद हो सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि जो बातें कही गई है, हम उस पर यकीन कर लें। आजम को बगैर किसी पुख्ता आधार के ऐसे आरोप नहीं लगाने चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख