ताज़ा खबरें
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली: बजट सत्र के पहले विपक्ष के हमले का सामना कर रहे भाजपा प्रमुख अमित शाह ने संसद के भीतर बेहतर तालमेल के लिए सहयोगी दलों के साथ बैठक की और उनके साथ एक-एक कर बैठक करने का फैसला किया जिसमें से कई ने समन्वय की कमी की शिकायत की। शाह कल अकाली दल और तेदेपा के नेताओं से मिलेंगे और आगामी दिनों में अन्य दलों के साथ इसी तरह की बैठक करेंगे। बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू हो रहा है। संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडु के आवास पर 90 मिनट की बैठक में शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री- सुषमा स्वराज, राजनाथ सिंह, तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडु और शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल सहित राजग के शीर्ष नेता मौजूद थे।

मुंबई: लश्कर ए तैयबा का पाकिस्तानी-अमेरिकी सदस्य डेविड हेडली 26/11 मामले में सरकारी गवाह बनाए जाने के बाद वीडियो लिंक के जरिए यहां एक अदालत के समझ पेश हुआ और उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। गवाही के दौरान उसने हाफिज सईद का भी नाम लिया और कहा कि मुंबई हमले से (26/11) से पहले दो बार हमले की कोशिश नाकाम रही थी। उसने कहा कि तीसरा हमला कामयाब रहा। हेडली ने वीडियो लिंक के जरिए गवाही में कोर्ट को बताया कि नवंबर 2008 में मुंबई में अंतत: हमले करने से पूर्व लश्कर ने दो बार आतंकवादी हमले करने की असफल कोशिश की थी। पहली कोशिश सितंबर और दूसरी कोशिश अक्तूबर में की गई थी। हडली ने बताया कि वह लश्कर के प्रमुख हाफिज सईद से प्रभावित होकर आतंकी संगठन शामिल हुआ था । उसने कहा कि हाफिज से वह पीओके में 2002 में मिला था।

नई दिल्ली: आईएसआईएस द्वारा इराक में मोसुल से तकरीबन डेढ़ साल से अधिक समय पहले बंधक बनाए गए 39 भारतीयों के परिजनों से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को यहां कहा कि वे जीवित हैं। उन्होंने अरब और फलस्तीन के नेताओं के साथ हालिया बैठक में इस संबंध में मिले संकेत के आधार पर यह बात कही। सुषमा ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार पूरी तरह और लगातार बातचीत कर रही है और उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंत्री ने उनसे कहा कि बैठक के दौरान फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उन्हें सूचित किया कि ‘भारतीय जीवित हैं और उनकी सरकार की खुफिया सूचना के अनुसार युद्ध प्रभावित इराक में काम कर रहे हैं।’ सुषमा ने 17 और 18 जनवरी को फलस्तीन और इजरायल की यात्रा की थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मुद्दे पर अपना पक्ष सामने रखने के लिए ‘अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तरों’ का एक सेट निकाला है तथा पार्टी ने कहा है कि गांधी परिवार को यंग इंडियन लि. से कोई लाभ नहीं मिला है। पार्टी ने इन दावों को ‘पूरी तरह गलत’ कहकर खारिज कर दिया है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लि. के वित्तीय संकटों के चलते गठित की गयी कंपनी यंग इंडियन (वाइआई) लि. एक ‘रियल एस्टेट कंपनी’ है। कांग्रेस ने इस बात को भी रेखांकित किया है कि कानून में राजनीतिक दलों द्वारा कर्ज दिये जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है तथा चुनाव आयोग ने नवंबर 2012 में इस संबंध में एक स्पष्ट आदेश पारित किया था। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति ने कहा, ‘भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने इस आधार पर कांग्रेस की मान्यता खत्म करने की मांग की थी किन्तु उनकी शिकायत को उस समय चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ के आदेश द्वारा खारिज कर दिया गया था।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख