ताज़ा खबरें
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली: गांधी परिवार को निशाना बनाने को लेकर कांग्रेस ने आक्रामक रुख अख्तियार करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पलटवार किया और कहा कि उसे इस ‘परिवार’ पर गर्व है और चेतावनी दी कि पार्टी से इसे अलग करने की कोशिश का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बजट सत्र से पहले सरकार के साथ कांग्रेस की जुबानी जंग तेज होने के बीच पार्टी ने यह पलटवार किया है। मोदी ने कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा था कि एक परिवार साल 2014 के लोकसभा चुनावों में मिली हार का बदला लेने के लिए संसद को बाधित कर रहा है और गरीबों के फायदे वाले विधेयकों को अटका रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी को ‘परिवार’ पर गर्व है जो इससे अभिन्न रूप से जुड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री को मुख्य विपक्षी दल को उकसाने तथा अपमान करने से बचना चाहिए।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘कांग्रेस के नेतृत्व पर हमला कर सहयोग मांगने का तरीका मजेदार है और हम प्रधानमंत्री से विशेषरूप से एक चीज कहना चाहते हैं कि जब वह हमारे नेतृत्व या परिवार के बारे में बात करते हैं तो हमें उस पर गर्व होता है और वे लोग कांग्रेस से अभिन्न हैं।’ शर्मा ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह और भाजपा कांग्रेस को इसके नेतृत्व से अलग थलग नहीं कर सकते तथा यदि आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं तो हम हमारी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से आपको मुंहतोड़ जवाब देंगे और उन्हें इस बारे में कोई शक नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री की टिप्पणियों के मद्देनजर बजट सत्र में संघर्ष बढ़ सकने के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘यदि यह वह चीज है जो वे चाहते हैं तो यह हमारे लोकतंत्र के लिए सर्वाधिक दुर्भाग्यपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘वह देश के प्रधानमंत्री हैं। उन्हें मुख्य विपक्षी पार्टी को उकसाना या अपमानित नहीं करना चाहिए और फिर वह कहते हैं कि वह सहयोग चाहते हैं।’ उन्होंने दलील दी कि हमेशा ही प्रधानमंत्री के अड़ियल और टकराववादी रूख के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित हुई है। शर्मा ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री अपना टकराववादी रूख जारी नहीं रखें और उन्हें अवश्य ही हमारे सवालों का जवाब देना चाहिए।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख