ताज़ा खबरें
केजरीवाल की पद पर वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करुँगी:आतिशी
भाजपा झूठ का सहारा ले रही, मुझे चुप कराने के लिए बेताब हैं: राहुल
आतिशी ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पांच विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली: सियाचिन में छह दिन 35 फुट बर्फ के नीचे फंसे रहने का बाद जिंदा निकले लांस नायक हनुमंतप्पा नहीं रहे। दिल्ली के आर्मी अस्पताल में आज (गुरूवार) 11.45 पर उन्होंने आखिरी सांस ली। इससे पहले खबर मिली थी कि उनकी हालत और बिगड़ गई है और वह गहरे कोमा में चले गए हैं। हनुमंतप्पा के शरीर के कई अंग काम नहीं कर रहे थे, उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया के लक्षण पाए गए थे, तथा उनके दिमाग तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच रहा थी। उनकी हालत बेहद गंभीर बताई गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांस नायक हनुमंतप्पा की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पिछले कुछ समय से देश में तमाम हस्तियों ने हनुमंतप्पा के ठीक होने के लिए प्रार्थना की थी जो अनसुनी रह गईं। हनुमंतप्पा की मौत से देश में शोक की लहर दौड़ गई है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि राहुल जहां सिर्फ तस्वीरें खिंचवाते हैं, वहीं प्रधानमंत्री काम करने में विश्वास करते हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल के परिवार ने देश में 'बांटो और राज करो' का पहला बीज बोया था। भाजपा ने केरल में वाममोर्चा की आलोचना करने और पश्चिम बंगाल में उनके साथ गठजोड़ के प्रयास करने के कांग्रेस के दोहरे मानदंडों पर सवाल खड़ा करते हुए आगाह किया कि 'जिसकी समाप्ति तारीख निकल चुकी है, उसके साथ गठबंधन करना विषैला' हो सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, 'हम तस्वीरें खिंचवाने के मौके खोजने में भरोसा नहीं करते।

नई दिल्ली: अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए खुद उनकी आगवानी की और गले मिलकर नाहयान का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच, गुरुवार को वार्ता होगी। माना जा रहा कि इस दौरान भारत में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का निवेश बढ़ाने और रक्षा एवं सुरक्षा रिश्ते प्रगाढ़ करने चर्चा होगी। भारत चाहता है कि यूएई उसकी ऊर्जा और आधारभूत क्षेत्रों की योजनाओं में सरकारी निवेश कोष से करीब 800 अरब डॉलर का निवेश करे। रक्षा उपकरणों का संयुक्त निर्माण को भी लेकर दोनों देश प्रयासरत हैं। इसके तहत, भारत में रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए यूएई निवेश कर सकता है। आईएस के बढ़ते खतरे को देखते हुए, सूचना साझा करना और आतंकवाद निरोध में वर्तमान सहयोग बढ़ाने पर भी वार्ता के दौरान जोर रहेगा।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सियाचिन ग्लेशियर में छह दिन तक 35 फुट बर्फ के नीचे दबे रहे जवान लांस नायक हनुमंतप्पा की हालत बेहद नाजुक है। उनके हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और डाक्टरों द्वारा जारी तीसरे मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनके दिमाग तक बेहद कम ऑक्सीज़न पहुंच रही है और फेफड़ों में भी निमोनिया के लक्षण हैं। हनुमंतप्पा फिलहाल कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनका लिवर और किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है। सदमा और लो ब्लड प्रेशर का असर भी दिख रहा है। शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल के डॉक्टर ने अगले 24 से 48 घंटे बेहद अहम बताए हैं। पूरे देश में हनुमंतप्पा के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की जा रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और थल सेना प्रमुख ने अस्पताल जाकर हनुमंतप्पा का हाल चाल जाना। उनका परिवार भी दिल्ली पहुंच गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख