ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

नई दिल्ली: एशिया कप में फिर से एक शानदार पारी खेलकर विराट कोहली ने अपनी फेहरिस्त में एक और कामयाबी जोड़ ली। मैन ऑफ द मैच रहे विराट ने सात चौकों के सहारे 47 गेंदों में 56 रन बनाकर मैच भारत की झोली में डाल दिया। विराट ने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां की, टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बाद एक राहतभरी पारी खेलते हुए विराट ने तीसरे विकेट के लिये सुरेश रैना (25 रन) और चौथे विकेट लिये युवराज सिंह (35 रन) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां की। विराट कोहली इसलिये महान हैं- पिछली दस पारियों में करीब 137 के स्ट्राइक रेट से 498 रन बना चुके हैं।  पिछली 14 पारियों में नौ अर्धशतक बनाए हैं।  पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में खेली थी 49 रनों की शानदार पारी खेली 

बेंगलुरु: दुनिया की दूसरे नंबर की भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिये तब तक चोटों से दूर रहना चाहती हैं। साइना पैर की चोट से उबर रही हैं। उन्होंने साक्षात्कार में कहा, ‘पिछली बार मैं भाग्यशाली रही और कांस्य पदक जीतने में सफल रही। इसलिये उम्मीद है कि इस बार अगर मैं खेलती हूं तो कम से कम देश के लिये एक पदक जीतूं। मैं रियो ओलंपिक में भाग लेने के लिये चोटों से दूर रहने की उम्मीद लगाये हूं।’ उन्होंने कहा, ‘भारत के लिये तीसरी बार इन खेलों में प्रतिनिधित्व करना गौरव का क्षण होगा। ’इस चोट के कारण साइना ने बैडमिंटन एशिया टीम चैम्पियनशिप से हटने का फैसला किया, इसके अलावा वह लखनउ ओपन और दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में भी नहीं खेलीं। यह पूछने पर कि क्या भारतीय रियो ओलंपिक से स्वर्ण पदक की उम्मीद कर सकते हैं तो उन्होंने कहा, ‘देखते हैं, मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकती। मैं भगवान नहीं हूं कि क्या होगा, इसकी भविष्यवाणी कर सकूं लेकिन मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।’

मीरपुर: श्रीलंका एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां नौ विकेट पर 138 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 139 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने 5 विकेट खोकर 19.2 ओवर में 142 रन बनाकर श्रीलंका को पांच विकेट से पराजित किया। इस जीत के साथ ही भारत एशिया कप टी-20 के फाइनल में पहुंच गया है। प्रारभिक झटकों के बावजूद एक बार फिर विराट कोहली ने इस जीत में अहम भुमिका निभाया। कोहली ने 47 बॉल में 56 रन बनाये। वहीं युवराज सिंह चौथे विकेट के रूप में 18 बॉल पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाये। पांड्या पांचवे विकेट के रूप में 2 रन बनाकर आउट हो गए। भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण के सामने शीर्ष क्रम के जूझने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से श्रीलंका एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज यहां नौ विकेट पर 138 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। भारत ने 5 विकेट खोकर 16 ओवर में 125 रन बना लिये हैं। पांड्या पांचवे विकेट के रूप में 2 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे विकेट के रूप में युवराज सिंह ने 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 35 रन बनाये।

मुंबई: भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को क्रिकबज ने आठ मार्च से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व टी20 के लिए विशेषज्ञ के तौर पर नियुक्त किया है। टेलीविजन पर क्रिकेट से जुड़े कई कार्यक्रमों में पैनल सदस्य के रूप में नजर आने वाले सहवाग इस अनुबंध के तहत विश्व टी20 मैचों के लिए अपना विशेषज्ञ नजरिया पेश करेंगे और साथ ही दुनियाभर में क्रिकबज का इस्तेमाल करने वालों के सवालों का जवाब देंगे। इस दिग्गज क्रिकेट के प्रशंसकों को वेबसाइट के फेसबुक पेज के जरिये उनसे बात करने का मौका मिलेगा। सहवाग ने इस साझेदारी पर कहा, ‘मुझे टी20 प्रारूप पसंद है। खेल का यह प्रारूप मुझे उन दिनों की याद दिलाता है जब मैं खेला करता था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख