नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली नगर निगम के मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत हुई है। महेश कुमार देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को 3 वोटों से हराया है। दरअसल, गुरुवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद का चुनाव हुआ। मेयर पद के लिए कुल 265 कुल वोट पड़े, जिनमें से 2 वोट अमान्य करार दे दिए गए जबकि 263 वोटों में से आप उम्मीदवार महेश खींची को 133 वोट मिले और बीजेपी उम्मीदवार किशन लाल को 130 वोट मिले।
शैली ओबरॉय के बाद अब करोलबाग के देवनगर से पार्षद महेश खींची एमसीडी मेयर पद संभालेंगे। अभी तक मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय एक्सटेंशन पर थीं। अप्रैल 2024 में महापौर के चुनाव के वक्त बीजेपी और आप ने प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी ने तय करने वाली फाइल यह कहकर लौटा दी कि फाइल पर सीएम का रिकमेंडेशन नहीं है। नए मेयर चुने जाने तक मौजूदा मेयर को पद पर बने रहने के लिए कहा गया था। तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उस वक्त जेल में थे, लिहाजा वो रिकमेंडेशन नहीं कर पाए।
तब से अप्रैल 2024 महापौर का चुनाव लंबित चल रहा था।
दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत के बाद पार्टी सांसद संजय सिंह और अन्य नेताओं ने सदन के अंदर विक्ट्री साइन दिखाया।
स्वाति मालीवाल ने नहीं डाला वोट
दिल्ली मेयर चुनाव में वोटिंग के लिए सांसद मनोज तिवारी पंहुचे हैं। बता दें कि इस चुनाव में कुल पांच पार्षदों और एक राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने वोट नहीं दिया है।
कांग्रेस पार्षद ने पत्नी के साथ पार्टी से दिया इस्तीफा
दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के बीच निगम पार्षद मुस्तफाबाद वार्ड 243 मोहम्मद खुशनूद ने पत्नी सबीला बेगम के साथ कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस पार्षद सदन से बाहर निकले
कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि इस बार मेयर चुनाव में देरी हुई है। अब दलित समाज से जो मेयर होगा, उसको सिर्फ 5 महीने ही मेयर बनने का समय मिलेगा। कांग्रेस के पार्षद वेल में आकर सवाल उठा रहे हैं कि दलित मेयर का हक मारा गया। केवल चार महीने के लिए दलित मेयर बनाया जा रहा है। नारे लगा रहे हैं कि दलित मेयर को इंसाफ़ दो, चार महीने नहीं पूरा साल दो। कांग्रेस के सभी पार्षद सदन से बाहर निकल गए हैं।
दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कांग्रेस का मेयर डिप्टी मेयर चुनाव का बहिष्कार करना गलत है। हम दोनों दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, इसलिए कांग्रेस को हमारा साथ देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके पक्ष में आम आदमी पार्टी है और हमें उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आज आम आदमी पार्टी का मेयर और डिप्टी मेयर में एक बार फिर बनने जा रहा है।