ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

कराची: आईसीसी विश्व कप टी20 से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और मुख्य कोच वकार यूनिस के बीच मतभेद सामने आ गये हैं। मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद ने विश्व टी20 के लिये नयी टीम की घोषणा की लेकिन उनके चेहरे पर दिखावटी मुस्कान थी और सूत्रों के अनुसार सब कुछ सही नहीं चल रहा है जबकि टीम मंगलवार की रात भारत के लिये रवाना होने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड अध्यक्ष शहरयार खान लाहौर में अफरीदी के साथ मुलाकात करेंगे। वह इससे पहले वकार के साथ लंबी बातचीत कर चुके हैं। ’ उन्होंने बताया, ‘वकार जब चेयरमैन से मिले तो उन्होंने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के काम करने के तरीके पर नाखुशी व्यक्त की और अफरीदी के खिलाफ भी शिकायत की। ’ सूत्रों ने कहा, ‘चेयरमैन अब अफरीदी से मिलकर उन्हें बताएंगे कि वकार ने हाल में एशिया कप में टीम के लचर प्रदर्शन के लिये क्या कारण बताये हैं। ’

लॉस एंजिलिस: टेनिस की दुनिया से एक खबर चौंकाने वाली है। टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और पांच बार ग्रैंड स्लैम विजेता रहीं मारिया शारापोवा ने एक खुलासा कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने यह कबूला है कि वो ऑस्ट्रेलियन ओपन के ड्रग टेस्ट में फेल हो गईं थीं। शारापोवा ने यह खुलासा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन मारिया शारापोवा ने खुलासा किया कि वह आस्ट्रेलियाई ओपन में एक डोप टेस्ट में नाकाम रही लेकिन अभी उसे पता नहीं कि इस ‘भारी चूक’ की उसे क्या सजा मिलेगी । रूस की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने कल कहा कि विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में इस साल हुए बदलाव के कारण उससे यह गलती हुई । उसे अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ अस्थायी तौर पर निलंबन की सजा सुना सकता है । इस बीच अमेरिकी खेल सामान निर्माता कंपनी नाइके ने कहा कि फिलहाल वह इस टेनिस स्टार के साथ अपने संबंधों पर विराम लगायेगा।

नई दिल्ली: भारत टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को हर मैच के लिये 250 वीजा देगा जिसमें धर्मशाला में भारत के खिलाफ होने वाला मैच भी शामिल है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'अभी तक हमने पाकिस्तानी टीम के हर मैच के लिये पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों को 250 वीजा जारी करने का फैसला किया है।' पांच दिवसीय वीजा मैचों के टिकट, यात्रा (रेल, सड़क या हवाई) के रिटर्न टिकट और होटल बुकिंग के दस्तावेज दिखाने के बाद दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचने पर वीजा की संख्या में बढ़ोतरी की जा सकती है। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी दर्शकों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजरें रहेंगी क्योंकि पहले भी कई बार कुछ पर्यटक गायब होते रहे हैं। पाकिस्तान को 19 मार्च को भारत से धर्मशाला में खेलना है। इसके अलावा मोहाली में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 मार्च को और ऑस्ट्रेलिया से 25 मार्च को खेलना है।

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने रविवार को बांग्लादेश को एशिया कप के फाइनल में 8 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर बरकरार रखा है। इस जीत से साथ ही भारत के 127 अंक हो गए हैं जो दूसरे नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज़ से 9 अंक आगे है। इंडीज के 118 अंक हैं। जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया ने एक रोमांतक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया। आखिरी गेंद पर मिली जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और सीरीज़ के नतीजे का रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यहां अफ्रीकी टीम रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है, जहां उसके भी 118 अंक हैं। इसका साफ मतलब है कि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नंबर एक टीम के रूप में भाग लेगी। भारत 2007 में दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप का विजेता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख