ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

नई दिल्ली: आज (मंगलवार) से टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मैच शुरू हो रहे हैं। दिन का पहला मैच हांगकांग और ज़िंब्बावे के बीच दोपहर 3 बजे से होगा। जबकि दूसरे मैच में अफगानिस्तान की टक्कर स्कॉटलैंड से शाम 7.30 बजे होगी। दोनों ही मैच नागपुर में खेले जाएंगे। मैच से पहले हांगकांग के कप्तान तनवीर अफज़ल ने कहा कि ज़िंबाब्वे की टीम अनुभवी है। उनकी टीम ने मैच के लिए प्लान तैयार कर लिया है। कप्तान ने कहा, 'ज़िंबाब्वे की टीम काफी अनुभवी है लेकिन उनके लिए हमारे पास प्लान है। टीम के सभी बल्लेबाजों के डाटा हमारे पास हैं और हमने उसके मुताबिक प्लान बनाए हैं। हमारी टीम युवा है लेकिन वर्ल्ड कप में खेलने का अनुभव हांगकांग में खेल को बढ़ावा देने में काम आएगा।' दूसरी ओर ज़िंब्बावे टीम में तेज गेंदबाज तेंदई चतारा की वापसी से टीम का मनोबल बढ़ गया है। इतना ही नहीं ज़िंब्बावे ने वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी है।

मीरपुर: गेंदबाजों के कमाल के बाद शिखर धवन के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बदौलत भारत ने वर्षा से प्रभावित एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एकतरफा फाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया। मैच की शुरूआत से पहले ही तेज आंधी और बारिश आ गई जिसके कारण मैच दो घंटे के विलंब से शुरू हुआ और इसे 15 ओवर का कर दिया गया। बांग्लादेश के 121 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने शिखर धवन :60: और विराट कोहली :नाबाद 41: के बीच दूसरे विकेट की 94 रन की साक्षेदारी की बदौलत 13.5 ओवर में दो विकेट पर 122 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। धवन ने 44 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा। धोनी ने छह गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। कोहली की 28 गेंद की पारी में पांच चौके शामिल रहे। बांग्लादेश ने महमूदुल्लाह (नाबाद 33) और शब्बीर रहमान (नाबाद 32) की उम्दा पारियों की मदद से पांच विकेट पर 120 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। बांग्लादेश ने 75 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 3.2 ओवर में 45 रन की अटूट साक्षेदारी करके मेजबान टीम की पारी को संवारा।

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज का मानना है कि यदि उनके मैचों का नियमित तौर पर टेलीविजन पर प्रसारण किया जाता है तो उनकी खिलाड़ी भी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की तरह लोकप्रिय हो सकती हैं। भारतीय महिला टीम ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में जनवरी में टी20 में ऐतिहासिक जीत के बाद उन्होंने घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका को वनडे और टी20 श्रृंखला में हराया। मिताली से पूछा गया कि क्या महिला क्रिकेटरों को भी सानिया और साइना जैसी लोकप्रियता मिल सकती है, उन्होंने कहा, ‘यदि हमारे मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होता है तो ऐसी संभावना है। इससे खिलाड़ियों को निजी तौर पर कई ब्रांड और कारपोरेट प्रायोजक मिलेंगे। यदि कुछ मैचों ही प्रसारण होता है तो फिर कोई आपके खेल का अनुसरण नहीं करेगा जैसे कि ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के बाद श्रीलंका श्रृंखला का सीधा प्रसारण नहीं किया गया है जबकि हमने उसमें अच्छा प्रदर्शन किया।

नई दिल्ली: भारत के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि 8 मार्च से भारत में शुरू हो रही विश्व टी20 चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज पहुंचेंगे। सहवाग पहले ही भारत को दूसरी बार इस प्रतियोगिता को जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं। सहवाग ने कहा, 'भारत के अलावा मैं उनके ग्रुप से न्यू जीलैंड को चुनता हूं। दूसरे ग्रुप से जिन टीमों पर नजर रहेंगी वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं। भारत 2007 की उपलब्धि को दोहराने का प्रबल दावेदार है। वे फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और संयोजन अच्छा काम कर रहा है।' भारत ने विश्व चैम्पियनशिप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है और पिछले कुछ समय से चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबदबा बनाने में सफल रहा है। ये दोनों टीमें विश्व टी20 के दौरान 19 मार्च को धर्मशाला में आमने-सामने होंगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख