ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

मीरपुर: भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को क्रिकेट का कड़ा सबक सिखाकर उसे लगभग दस ओवर शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त दी और बांग्लादेश के खिलाफ छह मार्च को होने वाले फाइनल से पहले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में अपना विजय अभियान जारी रखा। यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारत ने उसे 20 ओवरों में नौ विकेट पर 81 रन ही बनाने दिये। उसकी तरफ से आधे से अधिक रन शैमन अनवर (43) ने बनाये। भारत ने केवल 10.1 ओवर में एक विकेट पर 82 रन बनाकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 39 रन बनाये जबकि अपना 50वां टी-20 मैच खेल रहे युवराज सिंह 25 और शिखर धवन 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की इस जीत की नींव गेंदबाजों ने रख दी थी जिनके सामने यूएई के बल्लेबाज बगलें झांकते नजर आये। भुवनेश्वर कुमार (चार ओवर में आठ रन देकर दो विकेट) और हरभजन सिंह (11 रन देकर एक विकेट) ने बल्लेबाजों को रनों के लिये तरसाये रखा।

नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड कप और एशिया कप के फाइनल से पहले अपने बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रही है। टीम के लिए सबसे बड़ा बोनस शायद मिडिल ऑर्डर में युवराज सिंह का फॉर्म में लौटना है। युवराज खुद भी अपनी पारी को लेकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ लगाए गए युवी के बड़े छक्के टीम इंडिया के फैन्स और जानकारों का हौसला ऊंचा करते रहे। श्रीलंका के खिलाफ जीत में युवराज सिंह की पारी जितनी खास साबित हुई, वर्ल्ड टी-20 के लिहाज से जानकारों की नजरों में इनकी अहमियत उतनी ही ज़्यादा है। वापसी के बाद से ही फैन्स युवी के पुराने फॉर्म के इंतजार में रहे। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी युवी ने 32 गेंदों का सामना कर नाबाद 14 रन बना। युवी लगातार अपना आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश में रहे और अब एकदम सही वक्त पर वह अपने करिश्माई फ़ॉर्म में लौटते नज़र आ रहे हैं। ज़ाहिर है कप्तान धोनी के लिए वह वर्ल्ड टी-20 में भी बेशकीमती हथियार साबित हो सकते हैं।

मीरपुर: ‘डैथ ओवरों’ के जसप्रीत बुमराह के सक्षम गेंदबाज के तौर पर उभरने से भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा है कि गुजरात का यह गेंदबाज नई गेंद से भी उतना ही प्रभावी है। धोनी ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा, जसप्रीत नई गेंद से भी बेहतरीन गेंदबाजी करता है। डैथ ओवरों में उसने हमें काफी राहत दी है। लोगों को हालांकि यह समझना होगा कि वह रन भी देगा। अभी तक उसने नई गेंद और डैथ ओवरों में हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा, डैथ गेंदबाजी में आप आखिरी दो ओवरों में सिर्फ 12 रन नहीं दे पाते। कई बार 20-22 रन भी पड़ते हैं। इस तरह के प्रारूप में यह चलता है। इससे पहले हार्दिक पांड्या को ‘गेम चेंजर’ बताने वाले धोनी ने कहा कि उसकी मौजूदगी से टीम में जरूरी संतुलन बना है। उन्होंने कहा, यह प्रारूप पांड्या को रास आता है क्योंकि वह हरफनमौला है। हरफनमौला गेंद और बल्ले दोनों के जौहर दिखा सकते हैं और एक में नाकाम रहने पर दूसरे में भरपाई कर सकते हैं। यही वजह है कि टीम अब अधिक संतुलित लग रही है।

मीरपुर: एशिया कप में करो या मरो मुकाबले में पाकिस्‍तान को मुंह की खानी पड़ी। बांग्‍लादेश ने उसे 5 विकेट से हरा दिया और टूर्नामेंट में उसकी उम्‍मीदों पर पानी फिर गया। बांग्‍लादेश ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्‍तान को 5 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह पक्‍की कर ली। अब बांग्‍लादेश का मुकाबला रविवार को फाइनल में भारत के साथ होगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए सात विकेट पर 129 रन का स्कोर बनाया जो बांग्लादेश के खिलाफ उनका टी-20 में न्यूनतम स्कोर भी है। इसके जवाब में बांग्लादेश ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान को खराब गेंदबाजी और अंत में मोहम्मद समी की नो बाल का खामियाजा भुगतना पड़ा। बांग्लादेश ने 18 ओवर में 112 रन बना लिये थे, उसे जीत के लिये 12 गेंद में 18 रन चाहिए थे। महमूदुल्लाह (नाबाद 22) और मशरफे मुर्तजा (नाबाद 12) क्रीज पर थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख