ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

मीरपुर (ढाका) : शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए टी-20 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान की ओर से दिए गए 84 रन के लक्ष्य को भारत ने 16वें ओवर में पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। एशिया कप में भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट मोहम्मद आमिर ने लिए जबिक मोहम्मद समी ने दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। भारत को तीन शुरुआती झटके लगे लेकिन विराट कोहली और युवराज सिंह ने भारतीय पारी को संभाला। युवराज सिंह 14 रन बनाकर नाट आउट रहे। रोहित शर्मा और आजिंक्य रहाणे खाता भी नहीं खोल सके जबकि सुरेश रैना ने एक रन बनाए। भारतीय कप्तान धोनी ने चौका लगाकर जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजी चल नहीं सकी और पाकिस्तान की पूरी टीम 17.3 ओवर में 83 रन ही बना सकी।

नई दिल्ली: पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेलने में सक्षम हैं और एशिया कप में शनिवार को होने वाले इस मैच में रोहित शर्मा और शिखर धवन पर निगाह टिकी रहेगी। गावस्कर ने कहा, 'पाकिस्तान को रोहित शर्मा और शिखर धवन से निबटना होगा जो कि अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। शिखर भले ही बांग्लादेश के खिलाफ रन नहीं बना पाए लेकिन उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और रोहित तो बेजोड़ हैं। विराट भी हैं लेकिन यदि रोहित और शिखर चल गये तो हो सकता है कि उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिले।' उन्होंने कहा, 'भारत के पास नई गेंद का अच्छा आक्रमण है। आशीष नेहरा अनुभवी हैं। जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छी यॉर्कर करते हैं और हार्दिक पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं। इसलिए पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण पर ही ध्यान मत दो और नई गेंद के अपने आक्रमण पर भी भरोसा रखो।

मीरपुर: एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज खेल जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी हुई है। फिलहाल दोनों टीमों की भिड़ंत राउंड रोबिन लीग मुकाबले में होगी। मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा पाकिस्तान पर ज्यादा भारी नजर आ रहा है। मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है और यह तय है कि यहां दोनों टीमों के फैंस भारी तादाद में उमड़ेंगे। इस मैच में दोनों टीमों के बीच आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के पहले दौर में अगले महीने वाले मैच के रोमांच की झलक भी दिखेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मुकाबलों से विरासत जुड़ी है जबकि इन मुकाबलों पर दोनों पड़ोसी देशों की बीच की राजनीति का भी असर पड़ता है। तैयारी के लिहाज से देखें तो दोनों टीमों ने पिछले एक महीने में काफी टी20 क्रिकेट खेला है और उनकी तैयारी अच्छी है। भारत ने विश्व टी20 की अच्छी तैयारी करते हुए इस साल सात में से छह मैच जीते हैं।

पुणे: मुंबई ने 41वीं बार रणजी ट्रॉफी पर अपनी बादशाहत साबित कर दी है, वो भी रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ियों के बावजूद। पुणे में खेले जा रहे फाइनल मैच में तीसरे ही दिन मुंबई ने सौराष्ट्र को पारी और 21 रनों से करारी शिकस्त दे दी। पुणे की तेज और उछाल भरी पिच पर शार्दूल ठाकुर की कहर बरपाती गेंदबाजी का सौराष्ट्र के पास कोई जवाब नहीं था। शार्दूल ने दूसरी पारी में अकेले सौराष्ट्र की आधी टीम को पवेलियन पहुंचा दिया। दोनों पारियों को मिलाकर कुल 8 विकेट उन्होंने अपने नाम किया। श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए सैकड़ा जड़ा। सौराष्ट्र की टीम में चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनडकट जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे बावजूद इसके पहली पारी में टीम 235 रनों पर सिमट गई। जवाब में मुंबई ने अय्यर के शतक की बदौलत 371 रन बनाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख