ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

तूरिन (इटली): शीर्ष वरीय इटली के यानिक सिनर ने घरेलू दर्शकों के भारी समर्थन के बीच एटीपी फाइनल्स में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। यह इस वर्ष के यूएस ओपन फाइनल की पुनरावृत्ति थी। यूएस ओपन के फाइनल में भी सिनर जीते थे और यहां भी उन्होंने जीत मिली। दुनिया के शीर्ष आठ खिलाडि़यों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में ओले, ओले, सिनर की आवाजों के बीच इटली के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर को हराया था।

घर में खेलना लगता है अच्छा

पहले सेट में सिनर ने मैराथन सर्विस गेम बचाया और इसके बाद बड़ा फोरहैंड लगाते हुए फ्रिट्ज की सर्विस तोड़कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। सिनर ने भी स्वीकार किया कि उनकी समर्थकों ने काफी मदद की। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए विशेष क्षण हैं, मुझे हमेशा घर में खेलना अच्छा लगता है। अगर आपको प्रशंसक प्यार करते हैं और आपका समर्थन करते हैं तो यह बहुत बड़ी सहायता होती है।

पिछले पांच टूर्नामेंट में सिनर की जीत-हार का रिकॉर्ड 23-1 हो गया है। हालांकि फ्रिट्ज हारे जरूर, लेकिन उन्होंने संघर्ष किया। सिनर बृहस्पतिवार को अब डेनियल मेदवेदेव से भिड़ेंगे, जिन्होंने पहले मैच की हार से उबरते हुए एलेक्स डि मिनौर को 6-2, 6-4 से हराया था। वहीं, फ्रिट्ज का मुकाबाल डि मिनौर से होगा। सिनर डोप पॉजिटिव घोषित किए जाने के बाद पहली बार घर में खेल रहे हैं। उन्हें आरोपों से बरी किए जाने के बाद वाडा ने अपील कर रखी है, जिस पर अगले वर्ष के शुरू में फैसला आने की उम्मीद है।

बोपन्ना-एबडेन की लगातार दूसरी हार

छठी वरीय जोड़ी भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन का एटीपी फाइनल्स में निराशाजनक प्रदर्शन का क्रम जारी है। दोनों को टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। शीर्ष वरीय जोड़ी अल सल्वाडोर के मार्सेलो अरेवालो और क्रोएशिया के मैट पेविच ने बोपन्ना-एबडेन को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया। बोपन्ना-एबडेन ने महत्वपूर्ण मौकों पर सर्विस गंवाई। पहले सेट में 6-5 के स्कोर पर सर्विस गंवाना महंगा पड़ा। दूसरे सेट में भी दोनों 2-4 से पिछड़े थे। दोनों ने सर्विस ब्रेक कर स्कोर 3-4 कर किया, लेकिन अगली सर्विस तुड़वाकर भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मैच गंवा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख