ताज़ा खबरें
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

पर्थ: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले पर्थ में नेट पर कड़ा अभ्यास किया। कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर टीम के सभी सदस्य ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। रोहित के व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट में नहीं भाग लेने की संभावना है। गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, सहायक कोच रेयान टेन डोशेट और अभिषेक नायर की निगरानी में पूरी टीम बुधवार को पर्थ में अभ्यास सत्र में शामिल हुई।

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा जारी एक वीडियो में खिलाड़ियों को वॉर्म अप सेशन के बाद गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। गेंदबाजों ने जहां बाउंसर डालने की प्रैक्टिस की, वहीं बल्लेबाजों ने शॉर्ट बॉल को खेलने का अभ्यास किया। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल समेत सभी बल्लेबाज शॉर्ट बॉल को खेलते दिखे। वहीं, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज उछाल भरी विकेट का भरपूर इस्तेमाल करते दिखे।

इस वीडियो में अभिषेक नायर कहते हैं, 'यहां आना और इससे पार पाना भारतीय क्रिकेटरों के लिए सबसे मुश्किल चुनौतियों में से एक है। मुझे लगता है कि हमारे यहां आने से पहले गौती भाई (गौतम गंभीर) ने लड़कों से बात की थी। बुमराह, विराट, ऐश (अश्विन) जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों को बताया कि जब वे पहली बार युवा खिलाड़ी के रूप में यहां आए थे और उनके साथ काफी सीनियर खिलाड़ी थे। उन्होंने तब महसूस किया था कि एक बार जब आप ऑस्ट्रेलिया सीरीज खत्म कर लेते हैं, तो आप एक बेहतर क्रिकेटर के रूप में लौटते हैं। मुझे लगता है कि भारतीय युवा खिलाड़ी मैदान पर उतरने को बेताब हैं और उम्मीद है कि इस दौरे के अंत तक नाम कमा लेंगे।'

वहीं, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि दोनों टीमें एक दूसरे कोई भी मौका देने को तैयार नहीं होंगी और सीरीज में कड़े सत्र देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर की सबसे बड़ी टक्कर है। इस दौरान दो ऐसी टीमें भिड़ने जा रही हैं जो किसी को एक इंच भी मौका नहीं देंगी। सीरीज के दौरान कठिन सत्र होने वाले हैं। इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगले पांच टेस्ट मैच में गहमा-गहमी देखने को मिलेगी। टेस्ट में पांच दिन का खेल होता है और दिन के खेल के बाद जब आप सुकून से बैठते हैं तो मन में यह होना चाहिए कि आज मैंने अपना सबकुछ दिया है।'

भारत कथित तौर पर पर्थ स्टेडियम की कठोर और उछाल वाली सतह के लिए अपनी तैयारी पुख्ता करने के लिए शुरुआती टेस्ट से पहले इंट्रा-स्क्वाड गेम खेलेगा। भारतीय कप्तान की गैरमौजूदगी में केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन भारत के लिए पारी का आगाज करने के प्रबल दावेदार हैं। यह सीरीज भारत के लिए बहुत महत्व रखती है क्योंकि उन्हें अन्य परिणामों पर निर्भर हुए बिना विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के लिए क्वालिफाई करने के लिए पांच में से चार मैच जीतने की जरूरत है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख