ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम एशिया कप में राष्ट्रीय टीम की हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पोस्टरों पर कुछ महिला शिक्षिकाओं और छात्रों के द्वारा मेकअप करने और आभूषण पहनाने से नाराज हैं। करीमाबाद में ऐसे बना पाकिस्तान टीम का मजाक अकरम ने कहा, 'लोगों को हमारी टीम का मजाक उड़ाते हुए शर्म आनी चाहिए।' पाकिस्तान के बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त के साथ एशिया कप से बाहर होने के एक दिन बाद यह घटना यहां करीमाबाद क्षेत्र में एक निजी शैक्षिक संस्थान में हुई। कुछ टीवी चैनलों के अनुसार शिक्षिकाएं और छात्र टीम के प्रदर्शन से इतने निराश थे कि उन्होंने अपना गुस्सा संस्था के परिसर में खिलाड़ियों के पोस्टर का मेकअप करके और उन्हें आभूषण पहनाकर निकाला।

दुबई: बल्लेबाज लेंडल सिमंस चोटिल होने के बाद आगामी आईसीसी विश्व टी20 चैम्पियनशिप के लिए वेस्टइंडीज टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यह घोषणा की। शीर्ष क्रम के इस 31 वर्षीय बल्लेबाज की पीठ में तकलीफ है और जल्द ही उनके विकल्प की घोषणा की जाएगी। इससे पहले अनुभवी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो, ऑफ स्पिनर सुनील नारायण और ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड चोट के कारण टूर्नामेंट से हट चुके हैं।

कोयंबटूर: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों का हाथ और आंख का ‘शानदार’ तालमेल डबल्स में उनकी सफलता का कारण है। स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला डबल्स में लगातार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में और उपमहाद्वीप के कुछ हिस्सों में हाथ और आंख का तालमेल शानदार है और यह डबल्स में हमारे लिए काफी फायदेमंद रहता है।’’ वह डबल्स (पुरूष और महिला दोनों) में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थी। सानिया ने कहा कि जितना टेनिस खेला जा रहा है और फिटनेस के स्तर में सुधार हो रहा है उससे भारत जल्द ही अन्य देशों की बराबरी पर आ जाएगा। लगातार तीन ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद सानिया को मई में फ्रेंच ओपन में जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद है।

मीरपुर: डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से पाकिस्तान ने एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के महज औपचारिकता के अंतिम राउंड रोबिन मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 75) और कार्यवाहक कप्तान दिनेश चांदीमल (58) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की 110 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 150 रन बनाए। दिलशान ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए 56 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा। इसके जवाब में पाकिस्तान ने उमर अकमल (48), सरफराज अहमद (38) और शारजील खान (31) की पारियों की मदद से 19.2 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की। दोनों टीमें पहले ही फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत यूएई के खिलाफ दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख