कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों ने एशिया कप टी20 मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की हार पर निराशा और नाराजगी जताई है। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में विभिन्न जगहों पर जाइंट स्क्रीन पर मैच देखने के लिए जुटे प्रशंसक इस हार से काफी निराश और नाराज हुए। टेलीविजन चैनलों पर कुछ प्रशंसकों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के खिलाफ नारे लगाते और उन्हें बाहर करने की मांग करते हुए दिखाया गया जबकि देश के कुछ अन्य हिस्सों में निराश प्रशंसकों ने अपने टेलीविजन तोड़ दिए। खबरों के अनुसार पंजाब के कुछ हिस्सों में नाराज प्रशंसकों ने कप्तान शाहिद अफरीदी और अन्य खिलाड़ियों के पुतले और पोस्टर जलाए। प्रशंसक इस बात से भी अधिक नाराज हो गए कि अफरीदी ने कहा कि भारत के खिलाफ शिकस्त बहुत बड़ी बात नहीं है और पाकिस्तान टीम वापसी कर सकती है। एक नाराज पूर्व टेस्ट खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने जियो न्यूज चैनल से कहा, ‘बहाने बनाना बंद करो और क्रिकेट खेलना शुरू करो।
तुम बच्चे नहीं हो।’ बख्त ने कहा, ‘अरे भाई क्रिकेट तो खेलो और प्रदर्शन करो। खेलते रहो। संन्यास मत लो लेकिन प्रदर्शन तो करो।’ पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ और तेज गेंदबाज सरफराज नवाज ने भी विश्व टी20 के बाद संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करने के बयान के लिए अफरीदी को लताड़ा। यूसुफ ने कहा कि वह हमेशा से कहते आए हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाज मुश्किल पिचों पर खेलने के लिए तकनीकी रूप से कमजोर हैं और कल यह दोबारा साबित हुआ। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विराट कोहली ने दिखाया कि इस तरह की पिचों पर कैसे खेला जाता है। बताइए कि हमारे बल्लेबाज किस अच्छी गेंद पर ऑउट हुए। हमारे बल्लेबाज सिर्फ बल्लेबाजी की अनुकूल पिचों पर खेल सकते हैं।’ यूसुफ ने खराब प्रदर्शन के लिए कोचिंग स्टाफ को जिम्मेदार ठहराने से भी इनकार कर दिया। एक अन्य पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी टीम के प्रदर्शन पर निराशा जताई जबकि टेस्ट टीम के कप्तान मिसबाह उल हक ने कहा कि पाकिसतान को अपनी रणनीति में सुधार करने की जरूरत है।