ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन शहरयार खान ने कहा कि विश्व टी20 में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारत सरकार दोनों की जिम्मेदारी है। खान ने लाहौर में मीडिया से कहा कि पीसीबी विश्व टी20 की सभी घटनाओं और पाकिस्तान की इसमें भागीदारी पर करीब से निगाह रख रहा है। भारत में पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा चिंताओं के बारे में पूछने पर खान ने कहा, हमारी सरकार ने इस शर्त पर टीम को भारत भेजने की अनुमति दी है कि वहां हमारे खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा की चिंता नहीं है। पाकिस्तान को विश्व टी20 में धर्मशाला में भारत के खिलाफ मैच खेलना है, लेकिन भारत के कुछ नेताओं और मंत्रियों ने कहा कि वे इस पहाड़ी क्षेत्र में इस मैच को कराने की अनुमति नहीं देंगे।

मीरपुर: एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात को सात विकेट से हरा दिया। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में सोमवार को संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) ने पाकिस्तान के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। पाकिस्तान की ओर से शोएब मलिक ने नाबाद 63 और उमर अकमल ने नाबाद 50 रन बनाए। इससे पहले, यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। यह पाकिस्तान टीम का 100वां टी-20 मैच है। इस मैच के साथ ही पाकिस्तान की टीम टी-20 क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई है। बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पांच के कुल स्कोर पर मोहम्मद सामी ने रोहन मुस्तफा (1) को कप्तान शाहिद अफरीदी के हाथों कैच करा टीम को पहला झटका दिया।

मीरपुर: मेजबान बांग्लादेश ने श्रीलंका को 23 रन से हराकर एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की। पिछली बार की विजेता टीम श्रीलंका को जीत के लिए 148 रन बनाने का लक्ष्य मिला था, लेकिन निर्धारित 20 ओवर में वह आठ विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से दिनेश चंडीमल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। श्रीलंका के बल्लेबाज शुरू से ही रन बनाने के लिए जूझते रहे। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की और बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इससे श्रीलंका की टीम आखिर में आठ विकेट पर 124 रन ही बना पाई और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है। श्रीलंका की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए अल अमीन हुसैन ने 34 रन देकर तीन और शाकिब ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की।

दुबई: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर मीरपुर में एशिया कप टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पगबाधा आउट दिए जाने पर अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह घटना शनिवार को भारतीय पारी के 15वें ओवर में हुई जब कोहली को पगबाधा आउट दिया गया लेकिन उन्होंने पहले अपना बल्ला दिखाकर असंतोष जताया और फिर क्रीज से जाते हुए मुड़कर अंपायर को देख रहे थे और कुछ कह रहे थे जिसे खेल भावना के विपरीत माना गया। कोहली पर खिलाडि़यों और खिलाडि़यों के सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी की आचार संहिता के नियम के उल्लंघन का दोषी पाया गया। कोहली ने आज दोष स्वीकार किया और मैच रैफरी जैफ क्रो की सजा को भी स्वीकार कर लिया जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख