कोयंबटूर: भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा है कि भारतीय खिलाड़ियों का हाथ और आंख का ‘शानदार’ तालमेल डबल्स में उनकी सफलता का कारण है। स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर महिला डबल्स में लगातार तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत में और उपमहाद्वीप के कुछ हिस्सों में हाथ और आंख का तालमेल शानदार है और यह डबल्स में हमारे लिए काफी फायदेमंद रहता है।’’ वह डबल्स (पुरूष और महिला दोनों) में भारतीय खिलाड़ियों की सफलता से जुड़े सवाल का जवाब दे रही थी। सानिया ने कहा कि जितना टेनिस खेला जा रहा है और फिटनेस के स्तर में सुधार हो रहा है उससे भारत जल्द ही अन्य देशों की बराबरी पर आ जाएगा। लगातार तीन ग्रैंडस्लैम जीतने के बाद सानिया को मई में फ्रेंच ओपन में जीत की लय बरकरार रखने की उम्मीद है।
क्ले कोर्ट प्रतियोगिता की तैयारी के संदर्भ में सानिया ने कहा कि वह शुक्रवार रात अमेरिका के लिए रवाना हो गईं हैं और वहां पहुंचने के बाद अपनी रणनीति बनाएंगी।