ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) अपनी अन्य प्रतियोगिताओं की तरह भारत में होने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप के दौरान भी डोप परीक्षण कराएगा। टूर्नामेंट निदेशक एमवी श्रीधर ने यह जानकारी दी। श्रीधर ने कहा, ‘डोप परीक्षण लंबे समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहे हैं। सभी आईसीसी प्रतियोगिताओं में डोप परीक्षण होते हैं और यह कोई नयी चीज नहीं है।’ श्रीधर ने स्पष्ट किया कि हाल में खेल जगत को झकझोरने वाले डोपिंग प्रकरणों के कारण आईसीसी ने यह कदम नहीं उठाया बल्कि 2011 से ही डोप परीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी ऐसा नहीं कहा कि डोप परीक्षण में विफल रहने के कारण ऐसा किया जा रहा है क्योंकि ऐसा लंबे समय से किया जा रहा है।’ श्रीधर ने कहा, ‘आईसीसी प्रतियोगिताओं में 2011 से डोप परीक्षण हो रहा है। उनकी (अन्य खेलों की) अपनी डोपिंग रोधी एजेंसी है लेकिन आईसीसी वाडा का हिस्सा नहीं है और क्रिकेटरों ने रहने के स्थान संबंधी नियम पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।’

धर्मशाला: सैयद आमिर अली की अपने पदार्पण मैच में विषम परिस्थितियों में खेली गयी तेजतर्रार पारी से ओमान ने आज यहां आयरलैंड को विश्व टी20 चैंपियनशिप के पहले दौर के ग्रुप ए के एक रोमांचक मैच में दो विकेट से हराया। आयरलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर अनुभवी गैरी विल्सन , कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड और पाल स्टर्लिंग की पारियों की मदद से सात विकेट पर 154 रन बनाये। कंवर अली और जीशान मकसूद ने पहले विकेट के लिये 69 रन जोड़े। बीच में उसने 21 रन के अंदर पांच विकेट गंवाये। ऐसे में 37 वर्षीय आमिर अली और जतिंदर सिंह ने 4.1 ओवर में 47 रन की साझेदारी की। ओमान ने आयरलैंड की आखिरी क्षणों की अनुशासनहीन गेंदबाजी और लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन बनाकर यादगार जीत दर्ज की। कंवर अली और जीशान ने शुरू से ही आयरलैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर रखा। इन दोनों ने ढीली गेंदों पर लंबे शाट खेलने से परहेज नहीं की।

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 मैच को धर्मशाला से हटाने को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिये दुर्घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स 19 मार्च को इस बहु प्रतीक्षित मैच की मेजबानी के लिये तैयार है। आईसीसी सुरक्षा कारणों से यह मैच धर्मशाला के बजाय कोलकाता में कराने का फैसला किया है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘यह निश्चित तौर पर उनके लिये दुखद क्षण है क्योंकि उनकी कोई गलती नहीं है। मुझे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ और धर्मशाला के लिये दुख है। जो कुछ हुआ उसके लिये मेरी अनुराग ठाकुर और हिमाचल के लोगों के प्रति सहानुभूति है। यह देश के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियमों में से एक है और आसानी से मैच का आयोजन कर सकता था।’ धर्मशाला के प्रति सहानुभूति जताने के साथ ही गांगुली ने याद किया कि ईडन गार्डन्स को भी विश्व कप 2011 में भारत और इंग्लैंड का मैच गंवाना पड़ा था।

कोलकाता: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व टी20 मैच को धर्मशाला से हटाने को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिये दुर्घटना करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स 19 मार्च को इस बहु प्रतीक्षित मैच की मेजबानी के लिये तैयार है। आईसीसी सुरक्षा कारणों से यह मैच धर्मशाला के बजाय कोलकाता में कराने का फैसला किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख