ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

मुंबई: आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्व कप के एक अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 74 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलिन मुनरो (67) और कोरी एंडरसन (60) की उपयोगी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत चार विकेट खोकर 226 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से डी सनाका ने 48 रन देकर दो विकेट लिये। 227 रन के विशाल लक्ष्य का सामना करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरआत बेहद खराब रही है और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पैवेलियन लौट गये। इसके बाद लहिरू थिरमाने (41) और चमारा कापुगेदरा (38) ने 41 गेंदों पर 66 रन जोड़े। 85 रन के स्कोर पर थिरमाने के आउट होने के बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट खोये और निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सका।

बर्मिंघम: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत में से एक दर्ज करते हुए बर्मिंघम में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के पहले दौर में दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को हराया। प्रणीत ने 50 मिनट चले मुकाबले में तीन बार के चैम्पियन और दूसरी वरीय चोंग वेई के खिलाफ कल रात पुरूष एकल में 24-22 22-20 से जीत दर्ज की। प्रणीत अगले दौर में डेनमार्क के दुनिया के 26वें नंबर के खिलाड़ी हैन्स क्रिस्टिन विटिंगस से भिड़ेंगे। डेनमार्क के इस खिलाड़ी के खिलाफ एकमात्र मुकाबले में प्रणीत को 2013 में फ्रेंच ओपन के दौरान मैच के बीच से हटना पड़ा था। अन्य मुकाबलों में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा भी 550000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। चोट के बाद वापसी कर रही दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन कनाडा की मिशेल ली को 21-17 21-12 से हराया।

बेंगलुरु: मध्यक्रम की बल्लेबाज स्मृति मंदाना की 73 रन की धांसू पारी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व टी20 के अभ्यास मैच में आयरलैंड को 29 रन से हराया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 147 रन बनाये और फिर आयरलैंड को नौ विकेट पर 118 रन ही बनाने दिये। स्मृति ने अपनी 52 गेंद की पारी में दस चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति ने 26 और हरमनप्रीत कौर ने 24 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से किम गार्थ ने 16 रन देकर तीन विकेट लिये। भारत की तेज और स्पिन मिश्रित गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की तरफ से कैथ डालटन (37) और इसाबेल जायस (28) की कुछ रन बना पायी। भारत के लिये निरंजना नागराजन और शिखा पांडे ने दो-दो विकेट लिये।

केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में यहां दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और अंतिम टी20 में छह विकेट से हराकर श्रृंखला 2-1 से जीत ली। दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के नाबाद 97 रन की बदौलत चार विकेट पर 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। न्यूलैंड्स पर इससे पहले कभी किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। उस्मान ख्वाजा (33) और शेन वाटसन (42) ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 76 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों को लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने तीन गेंद के भीतर पवेलियन भेजा लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। स्मिथ ने 44 जबकि वार्नर ने 33 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 10 गेंद में नाबाद 19 रन बनाए जबकि मिशेल मार्श ने अपनी एकमात्र गेंद को चौके के लिए भेजकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख