ताज़ा खबरें
'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर अजित पवार बोले- ऐसी बातें यहां नहीं चलेंगी
यूपीपीएससी के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन पांचवें दिन भी जारी
दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंची: उत्तर भारत में छाया कोहरा
दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर श्रेणी में बरकरार, एक्यूआई 424 तक पहुंचा
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया

धर्मशाला: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच आईसीसी विश्व टी-20 के पहले दौर के ग्रुप ए का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे आयरलैंड टूर्नामेंट से बाहर गया। बारिश के कारण मैच लगभग एक घंटा और 45 मिनट के विलंब से शुरू हुआ जिससे कारण इसे 12 ओवर का कर दिया गया लेकिन बांग्लादेश ने आठ ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाए थे तब दोबारा बारिश आ गई और मैच फिर शुरू नहीं हो पाया। बांग्लादेश और ओमान के अब दो मैचों में तीन-तीन अंक हैं और इन दोनों टीमों के बीच 13 मार्च को होने वाले मैच का विजेता सुपर 10 में जगह बनाएगा। बांग्लादेश के लिए तमीम ने 26 गेंद में चार छक्कों और तीन चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेलने के अलावा सौम्य सरकार (20) के साथ पहले विकेट के लिए 61 और शब्बीर रहमान (नाबाद 13) के साथ दूसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी भी की। बांग्लादेश को तमीम और सरकार ने तूफानी शुरुआत दिलाई। सरकार को टिम मुरटाग की पारी की चौथी गेंद पर ही एंडी मैकब्राइन ने जीवनदान दिया।

बर्मिंघम: साइना नेहवाल, बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा की दूसरे दौर में शिकस्त के साथ यहां ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। प्रणीत, श्रीकांत और समीर के पुरुष एकल में हारने के बाद दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी साइना भारत की एकमात्र उम्मीद थी, लेकिन उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में 21-15, 21-16 से हराकर भारतीय चुनौती समाप्त की। दो बार के ओलंपिक रजत पदक विजेता और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मलेशिया के ली चोंग वेई को पहले दौर में हराने वाले प्रणीत को दूसरे दौर में तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन विटिन्गस के खिलाफ पहले गेम जीतने के बावजूद 21-12 11-21 16-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं भारत के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी श्रीकांत को भी जापान के चौथे वरीय केंतो मोमोता के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 10-21 13-21 से हार का सामना करना पड़ा।

इस्लामाबाद: विश्व टी20 में पाकिस्तान टीम के प्रतिनिधित्व को लेकर अनिश्चितता आज (शुक्रवार) समाप्त हो गई जब मेजबान देश से सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद पाक क्रिकेट टीम को सरकार ने भारत जाने की स्वीकृति दे दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की कार्यकारी समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान के साथ लंबी बैठक के बाद कहा कि सरकार ने टीम को भारत भेजने के लिए हरी क्षंडी दिखा दी है। सेठी ने कहा, टीम आज रात दुबई के लिए रवाना होगी और वहां से कोलकाता जाएगी। उन्होंने कहा, लंबे समय से इंतजार कर रहे सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए मेरे पास कुछ अच्छी खबर है कि गह मंत्री ने टीम के भारत जाने को स्वीकति दे दी है। सेठी ने कहा कि भारत सरकार के भारत में पाकिस्तान टीम की सुरक्षा को लेकर ठोस आश्वासन मिलने और दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायुक्त से बात करने के बाद स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा, उच्चायुक्त ने आज दिल्ली में गृह सचिव से भी बात की जिसमें सुरक्षा इंतजामों पर चर्चा की गई।

कोलकाता: सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का मानना है कि घुटने की चोट के बाद किसी गेंदबाज के लिये वापसी करना आसान नहीं होता लेकिन मोहम्मद शमी अपनी लय हासिल करने के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं और भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में उनसे काफी अपेक्षायें हैं । शमी के घुटने का पिछले साल आपरेशन हुआ था और पूरी तरह से नहीं उबरने के कारण वह टीम में वापसी नहीं कर सके हैं । आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका के लिये टीम में उनका नाम था लेकिन उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा । शमी ने चोट से उबरने के बाद कल वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में 30 रन देकर दो विकेट लिये । रोहित ने कहा ,‘ घुटने की चोट के बाद वापसी करना किसी तेज गेंदबाज के लिये आसान नहीं होता । उसने वाकई काफी मेहनत की है । यह चोट के बाद उसका पहला मैच था और उसने अच्छा प्रदर्शन किया । वह काफी मेहनत कर रहा है । उसने बाउंसर, यार्कर और धीमी गेंद डाली और हम उससे यही अपेक्षा करते हैं । आखिरी बार वह जब खेला था तब हमारे प्रमुख गेंदबाजों मतें से एक था । उससे अपेक्षायें तो होंगी ही ।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख