ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

गुवाहाटी: असम में भाजपा नीत गठबंधन अपने मिशन 84 के लक्ष्य को पार करते हुए जबर्दस्त जीत के साथ इतिहास रचते हुए 15 वर्षों से राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस को हटाकर पहली बार पूर्वोत्तर के किसी राज्य में सरकार बनाने जा रही है। चुनावी नतीजों में भाजपा ने 60 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि उसकी सहयोगी असम गण परिषद ने 14 सीटें जीती हैं और साथ ही बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट 12 पर जीत दर्ज की है। तरूण गोगोई के नेतृत्व में कांग्रेस ने 26 सीटों से ही संतोष करना पड़ा जबकि एआईयूडीएफ 13 सीट जीत पाई। निर्दलीय ने एक सीट जीती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में भाजपा की जीत को ‘ऐतिहासिक’ और ‘अभूतपूर्व’ करार देते हुए कहा कि पार्टी राज्य के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और राज्य को विकास की नई उंचाइयों तक ले जाएगी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा, 'असम में अभूतपूर्व जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को हृदय से बधाई। यह जीत सभी मानकों पर ऐतिहासिक है।' असम में भाजपा की जीत के सूत्रधारों में शामिल पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि राज्य में नई सरकार की मुख्य प्राथमिकता वृहद असमिया समुदाय के हितों को सुरक्षा प्रदान करना होगा। सोनोवाल ने कहा कि घुसपैठ को रोकना हमारे लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी।

गुवाहाटी: असम चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ का किंगमेकर बनने का सपना साकार नहीं हो सका और उनकी पार्टी के खाते में 13 सीटें जाती दिख रही हैं। चुनाव में अजमल को खुद हार का सामना करना पड़ा। चुनाव में जहां भाजपा नीत गठबंधन 87 सीटें जीतकर राज्य में सत्ता पर कब्जा जमाने के करीब पहुंच गई है वहीं 2011 में 18 सीट जीतने वाली अजमल की एआईयूडीएफ को इस बार 13 सीटें ही मिलती दिख रही हैं। पिछले विधानसभा में अजमल की पार्टी मुख्य विपक्षी दल थी। दक्षिण सल्मारा: एआईयूडीएफ प्रमुख और धुवरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल की 16,723 मतों से हार हुई। उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी वाजिद अली चौधरी ने पराजित किया। चुनाव में मतदान के दौरान बदरुद्दीन अजमल ने भविष्यवाणी की थी कि इस चुनाव में किसी को बहुमत नहीं मिलेगा और वे किंगमेकर की भूमिका में होंगे। उन्होंने संकेत दिया था कि वे कांग्रेस के साथ जा सकते हैं। हालांकि बदरुद्दीन की पेशकश को कांग्रेस ने तब यह कहकर खारिज कर दिया था कि उसे किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, चुनाव के दिन अजमल ने भाजपा से दूरी बनाने की बात संभवत: इसलिए की थी क्योंकि मतदाताओं के बीच यह संदेश न फैल जाए कि चुनाव के बाद एआईयूडीएफ, भाजपा का दामन थाम सकती है।

गुवाहाटी: असम में बराक घाटी के करीमगंज और हैलाकांडी जिलों में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 10 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करीमगंज जिले के सोनाचिर्रा में तड़के हुए भस्खलन में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। भूस्खलन भारी बारिश की वजह से हुआ। इसने पहाड़ी के किनारे बने एक घर को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी, उसकी एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं। इस इलाके में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। पड़ोसी हैलाकांडी जिले में भूस्खलन की दो घटनाएं हुई है। पहली घटना बिलाईपुर में हुई जिसमें चार व्यक्तियों की मौत हुई, जबकि रामचांदी इलाके में हुए भूस्खलन में छह वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मलबा दो घरों पर गिरा जहां मृतक सो रहे थे।

गुवाहाटी: असम और मेघालय में आज (शनिवार) अपराह्न मध्यम दर्जे का भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता चार दर्ज की गई। भारतीय मौसम विभाग की वेबसाइट पर आई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अपराह्न तीन बजकर 13 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता चार मापी गई। भूकंप का केन्द्र मेघालय में पूर्वी खासी हिल्स में 10 किलोमीटर की गहराई में था। अभी तक कहीं से जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। असम में कल रात हल्का भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता तीन मापी गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख