ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

गुवाहाटी: असम में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गयी है जबकि राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है । असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण :एएसडीएमए: ने कहा कि शहर के खारगुली इलाके के इंद्रपुर में भूस्खलन हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और उसके घर को भी नुकसान पहुंचा । एएसडीएमए ने कहा कि बारपेटा और जोरहाट जिलों के लिए बाढ़ पूर्वानुमान तंत्र :एफएलईडब्ल्यूएस: के तहत बाढ़ अलर्ट जारी किया गया है। एएसडीएमए ने बताया कि बारपेटा जिले के बाघबोर, कलगछिया, सरतेबारी राजस्व सर्ल में उफनती मानस, नोआखंडा, मोरा चलखोआ, बेकी नदियों तथा उसकी सहायक नदियों के लिये भी बाढ़ अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिनों के लिए जोरहाट जिले में माजुली राजस्व सर्ल में ब्रह्मपुत्र नदी के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। लखीमपुर, गोलाघाट, मोरीगांव, जोरहाट, धेमाजी और शिवसागर जिलों के 213 गांवों में आयी बाढ़ में 1.41 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।

गुवाहाटी: असम में बाढ़ की स्थिति आज (शनिवार) भी नाजुक बनी रही और राज्य के छह जिलों में 1.88 लाख से अधिक लोग बाढ़ के पानी से जूझ रहे हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी और सहायक नदियों में आई बाढ़ से लखीमपुर, गोलाघाट, मोरीगांव, जोरहट, धेमाजी और विश्वनाथ जिलों में मकान और खेत जलमग्न हो गए हैं। 300 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं, जबकि 16,240 हेक्टेयर की फसल क्षेत्र पानी में निमग्न है, जिससे खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। प्राधिकरण ने कहा कि जोरहट में नेमाटीघाट, सिबसागर में दिखो में ब्रह्मपुत्र का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जबकि गोलाघाट में नुमालीगढ़ में धनसिरी खतरे के निशान से ऊपर है। जिला अधिकारियों ने बताया कि जोरहाट और गोलाघाट जिलों में 21 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां 3,811 लोगों ने शरण ले रखी है।

गुवाहाटी: असम में बाढ़ का कहर जारी है। बाढ़ से अब तक असम में 37 लोगों की मौत हो गई है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से बातचीत की है और उन्हें राहत और बचाव अभियानों में सभी मदद देने का आश्वासन दिया है। असम में बाढ़ से अब तक 37 लोगों की मौत हो गई। लखीमपुर, गोलाघाट, मोरीगांव, बारपेटा और जोरहाट जिलों में 1.35 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने बाढ़ के हालात की समीक्षा की। असम में मोरीगांव जिले में स्थित पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य में ब्रह्मपुत्र नदी के पानी से ६० फीसदी भर गया है और दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले ग्रेट इंडियन एक सिंग वाले गैंडों की रिहायश वाले जगह के लगभग 50 फीसदी बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है।

गुवाहाटी: असम के सात जिलों में बाढ़ के कारण तकरीबन 90,000 लोग प्रभावित हुए हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सूत्रों ने बताया कि लखीमपुर, धेमाजी, नौगांव, जोरहाट, गोलाघाट, मौरीगांव और बिश्वनाथ जिलों में 88,000 से ज्यादा लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं। एएसडीएमए ने कहा है कि ब्रहमपुत्र नदी सोनितपुर जिले के तेजपुर, जोरहाट के नेमतीघाट, लखीमपुर के बड़ातीघाट के सुबंसिरी, शिवसागर के दिखे, गोलाघाट शहर के धनसिरी, गोलाघाट के नुमालिगढ़ और सोनितपुर के एनटी रोड क्रॉसिंग के जिया भराली में खतरे के निशान से उपर बह रही है। प्रशासन ने लखीमपुर जिले में सात राहत शिविर भी खोले हैं। बाढ़ की वजह से इन जिलों में 6,000 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल बर्बाद हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख