ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

गुवाहाटी: विधानसभा चुनाव के पहले चरण के शांतिपूर्वक खत्म होने के एक घंटे बाद ही असम के ग्वालपाड़ा जिले में हुए बम विस्फोट में दो लोगों की मौत दो गई। विस्फोट भाजपा के एक अस्थायी चुनाव कार्यालय के नजदीक हुआ। ग्वालपाड़ा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होने हैं। जिला पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि संदिग्ध उल्फा (आई) के उग्रवादियों द्वारा किए गए इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों समेत 21 अन्य घायल हो गए। गोगोई ने बताया कि ऐसा संदेह है कि बम भाजपा चुनाव कार्यालय के समीप एक बैग में रखा गया था। विस्फोट शाम साढ़े सात बजे के करीब हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बपोन साहा और अजीत दत्ता के तौर पर हुई है। 21 घायलों में से 14 की हालत गंभीर है। विस्फोट में दो दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

माजुली: भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल ने आज (सोमवार) कहा कि असम विधानसभा चुनाव में लोग बदलाव के लिए मतदान कर रहे हैं क्योंकि वे राज्य में विकास चाहते हैं। ब्रह्मपुत्र के बीचोबीच बसे टापू माजुली से चुनाव लड़ रहे सोनोवाल ने कहा, ‘‘स्वतंत्र, बेदाग और सक्षम सरकार के लिए लोग बदलाव चाहते हैं। वे ऐसा प्रशासन चाहते हैं जो उनकी संस्कृति की भी रक्षा करे।’’ उन्होंने कहा कि राज्य के युवा तबके में बदलाव को लेकर बहुत अधिक उत्साह है और विदेश में रहने वाले एवं राज्य से बाहर रहने वाले लोग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने आये हैं। सोनोवाल ने दावा किया कि माजुली में सरकार होने के बावजूद उनको और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहना पड़ रहा है।

जोरहाट: असम में कांग्रेस सरकार के चुने जाने का भरोसा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री तरूण गोगोई ने कहा है कि केवल उनकी पार्टी ही राज्य में विकास के जरिए बेहतर बदलाव लायी है जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं। गोगोई ने अपना वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, लोग अच्छे के लिए बदलाव चाहते हैं, बुरे के लिए नहीं। उन्होंने कहा, हमें सौ फीसदी विश्वास है कि लोग हमें वोट देंगे। हम बदलाव लेकर आए, हमने इसे साबित किया और लोग इसे देख सकते हैं। मैं भी बदलाव चाहता हूं। जड़ बने रहना कौन चाहता है, हमने बेहतरी के लिए बदलाव किया है जबकि असम गण परिषद ने भी बदलाव किया लेकिन बुरे के लिए। गोगोई ने कहा, हर कोई जानता है कि 15 साल पहले हालात क्या थे जब अगप सत्ता में थी। उस समय वे विफल रहे, उस समय कोई विकास नहीं हुआ, कोई रोजगार नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा, लोग यह भी देख सकते हैं कि मोदी ने अपने वादों को कितना पूरा किया है। पूरे भारत में उनकी लोकप्रियता समाप्त हो रही है, यहां तक कि उनके गुजरात, बिहार और अन्य राज्यों में भी। उन्होंने कहा, भाजपा दुष्प्रचार में शामिल है और वे बेहतरी के लिए बदलाव नहीं चाहते।

गुवाहाटी : केन्द्रीय जनजाति कल्याण मंत्री और बीजेपी नेता जुएल ओरांव उस समय बाल बाल बच गए जब उन्हें लेकर जाने वाले एक निजी हेलिकॉप्टर में उड़ान भरने से कुछ ही समय पहले आग लग गई। चुनावी सभाओं को संबोधित करने के वास्ते विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ ओरांव जब हेलिकॉप्टर के अंदर बैठे हुए थे तब इसके उड़ान भड़ने से कुछ समय ही पहले हेलिकॉटर में आग देखी गई। अधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री और अन्य को तुरंत ही सुरक्षित रूप से दूर ले जाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख