ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

गुवाहाटी: राहुल गांधी ने आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह के संगठन भारत का विभाजन कराना चाहते हैं। राहुल यहां उनके खिलाफ एक संघ पदाधिकारी द्वारा दायर मामले के संदर्भ में आए थे। उन्होंने कहा कि वे इस तरह के मामले दर्ज किए जाने से परेशान नहीं होने वाले हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई और काफी संख्या में कांग्रेस समर्थकों की मौजूदगी में राहुल ने कहा, ‘मैं देश की एकजुटता और देश के लोगों के बीच प्रेम और स्नेह के पक्ष में हूं। ये लोग (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) चाहते हैं कि मैं किसानों के लिए न लड़ूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकता। ये मेरे डीएनए में है। ये मेरे भीतर है। मैं डरता नहीं हूं। मुझे डिगाया नहीं जा सकता। मैं खुश हूं, उन्हें जितने चाहें उतने मामले दर्ज कराने दीजिए।’ कांग्रेस नेता ने कहा कि वे देश की एकजुटता के लिए खड़े हैं और वे संघ तथा ऐसे सभी संगठनों की विचारधारा के खिलाफ हैं जो भारत को विभाजित करना चाहते हैं और देशहित के लिए नुकसानदायक हैं।’ राहुल ने दावा किया कि इस तरह के मामले उन्हें अपनी उप्र यात्रा के पथ से डिगाने और परेशान करने के लिए दायर किए जा रहे हैं। उन्होंने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से बाहर आने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मेरे खिलाफ इस तरह के मामले मुझे गरीब किसानों, समाज के कमजोर तबकों, मजदूरों और बेराजगार युवकों के अधिकारों की दिशा में काम करने से रोकने के लिए दायर किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में मेरी यात्रा जारी है। ऐसे मामले मुझे परेशान करने के लिए हैं।’

गुवाहाटी: असम में आज 3.1 और 5.5 तीव्रता वाले भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। फिलहाल जानमान के किसी नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि गुवाहाटी और राज्य के अन्य स्थानों पर 3.1 तीव्रता का पहला झटका तड़के पांच बजकर 30 मिनट पर आया। इसका केंद्र राज्य के कारबी आंगलोंग जिले में धरती से दस किलोमीटर नीचे स्थित था। दूसरा मध्यम तीव्रता का झटका सुबह सात बजकर 41 मिनट पर आया और इसका केंद्र भारत-म्यांमा क्षेत्र में जमीन से 100किमी नीचे स्थित था। शिलांग से प्राप्त खबर के मुताबिक मेघालय और ज्यादातर पूर्वोत्तर इलाके में भी मध्यम तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया है। यहां के क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारियों ने को बताया कि सुबह लगभग सात बजकर 11 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया और इसका केंद्र मणिपुर के नजदीक म्यांमा में था। यहां भी जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

गुवाहाटी: असम में उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम यानी उल्फा ने भाजपा के एक नेता के बेटे का अपहरण कर लिया है और उनकी रिहाई के बदले एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। पुलिस के मुताबिक रत्नेश्वर मोरान के बेटे कुलदीप मोरान को एक अगस्त को अगवा कर लिया गया था। सोमवार को उल्फा ने एक वीडियो जारी कर कुलदीप की रिहाई के एवज में एक करोड़ की फिरौती की मांग की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुलदीप मोरान को पांच नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने घेर रखा है। हरी टी-शर्ट पहने कुलदीप घुटने के बल खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में उन्हें कहते दिखाया गया है कि वह बहुत कमजोर हो गए हैं और उनकी सेहत भी काफी गिर गई है। कुलदीप अपने माता-पिता और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से खुद की रिहाई के लिए मदद की गुहार लगाते दिख रहे हैं। क्षेत्र में उल्फा द्वारा अपहरण की घटनाएं आम बात हैं, लेकिन फिरौती के लिए वीडियो रिलीज करना नई बात है। गौरतलब है कि इस साल हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को पहली बार असम में सत्ता हासिल हुई है।

गुवाहाटी/तिनसुकिया: स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच असम के चरायदेव और तिनसुकिया जिले में उल्फा-इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने पांच विस्फोट किये, हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार तिनसुकिया के बाहरी इलाके लैपुली के इंदिरा गांधी स्कूल के निकट सुबह 7.15 बजे आईईडी विस्फोट हुआ। पुलिस अधीक्षक एपी तिवारी ने बताया कि विस्फोट चरायदेव जिले के तेंगापुखरी इलाके में एक खाली सड़क पर 7.40 बजे हुआ। तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों ने बम जमीन के अंदर फिट किया था। इसके बाद डुमडुमा इलाके के बदलाभाटा चाय बागान के लाइन नंबर 6 में दूसरा धमाका हुआ। तीसरा विस्फोट मसूवा इलाके में हुआ। पुलिस का कहना है कि चौथा धमाका फिलोबरी के गमतुमाटी इलाके में हुआ । इसी इलाके के बाहबोन गांव में उल्फा-आई के उग्रवादियों ने 12 अगस्त की रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और छह अन्य लोगों को घायल कर दिया था। अधिकारियों ने कहा कि कल चार किलोग्राम आईईडी मुकुम इलाके में बरामद किया गया। बीते पांच अगस्त को कोकराझार जिले के बालाजन में एनडीएफबी (सोंगबिजीत) के उग्रवादियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी थी और 20 से अधिक लोगों को घायल कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख