ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

भुवनेश्वर: ओडिशा के दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित जतनी में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईएसईआर) के नए परिसर का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इमारतों से परिणाम नहीं आते हैं, परिणाम तब आते हैं जब इमारतों से आत्माएं जुड़ती हैं। विज्ञान में नवोन्मेष का समर्थन करने वाले प्रधानमंत्री ने शून्य-त्रुटि वाली संवहनीय एवं टिकाऊ तकनीकों की वकालत की। उन्होंने कहा कि भारत के अंतरिक्ष अभियान ने समूची दुनिया में एक खास जगह बनाई है। हर समाज और हर पीढ़ी के लिए इनोवेशन की जरूरत होती है। हमारे वैज्ञानिक और प्रोफेसर्स हमेशा कुछ करने के लिए विचार करते रहते हैं।

वे हमेशा शोध और इनोवेशन में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा को संग्रहित करना एक चुनौती है। गौरतलब है कि वह आज पारादीप में आईओसीएल की तेल रिफाइनरी देश को समर्पित करेंगे। राज्य के गृह सचिव असित कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर जाने के अलावा दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पुरी के मंदिर में वह पहली बार दर्शन करने जाएंगे और प्रधानमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार राज्य के दौरे पर आए हैं। 00

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख