ताज़ा खबरें
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: कावड़ियों पर जहां उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर फूल बरसा रहे हैं, वहीं सड़कों पर कांवड़िए हुडदंग मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है। यहां मामूली बात पर पुलिस की गाड़ी में कावड़ियों ने तोड़फोड़ के साथ ही कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। खबरों के मुताबिक कावड़ियों की भीड़ किसी छोटी बात पर भड़क गई। लोगों ने हाथों में डंडे लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया। कई गाड़ियां तोड़ी गईं। तोड़फोड़ व बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बवाल करने वाले 8 बलवाइयों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि घटना नरसैना थाना क्षेत्र की बुगरासी पुलिस चौकी की है। बता दें कि इससे पहले कल दिल्ली के मोती नगर इलाके में कांवड़ियों की गुंड़ागर्दी देखने को मिली थी। शाम 5 बजे कावड़ियों ने इलाके में एक कार में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि मोती नगर इलाके में एक कावड़िए को हल्की सी गाड़ी टच हो गई जिसके बाद आसपास मौजूद कावड़ियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।

इलाहाबाद: देवरिया शेल्टर होम मामले की सीबीआई जांच की मॉनिटरिंग इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा। कोर्ट ने सीबीआई से 13 अगस्त को कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने राज्य सरकार से यह जानकारी मांगी है कि सेक्स रैकेट के पीछे राजनेता व वीआईपी तो नहीं है। साथ ही पूछा किसके संरक्षण में शेल्टर होम में सेक्स रैकेट चल रहा था। इससे पहले बीते रविवार की रात को देवरिया पुलिस ने स्टेशन रोड पर संचालित बालिका गृह पर छापेमारी की थी। इस दौरान वहां से 24 लड़कियां व महिलाएं मुक्त कराई गई, 7 लड़कियां अब भी लापता हैं।

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने एक सप्ताह पूर्व संस्था की संचालिका और अधीक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी। कई लड़कियों ने यौन शोषण होने के भी आरोप लगाए थे। इसके बाद सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए वहां के डीएम को हटाकर 2 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था। उन्होंने पूरी प्रकरण की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। बुधवार को इस मामले पर हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल हुई थी, जिसपर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूछा कि शेल्टर होम में रोज किसकी कारें आती थीं और लड़कियों को कौन ले जाता व सुबह वापस कौन लाता था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है। सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि बीते 24 घंटे के अंदर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। बाढ के कारण 73,289 लोग प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने राहत कार्य तेज कर दिए हैं। प्राधिकरण की परियोजना निदेशक अदिति उपराव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित जिलों फरुखज़बाद, फैजाबाद, बिजनौर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, गोंडा, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर व पीलीभीत के 141 गांवों में राहत कार्य तेज करा दिए गए हैं। बाढ़ से घिरे 15,197 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

गोंडा में घाघरा का जल स्तर खतरे के निशान से 64 सेमी तथा गल्गिन ब्रिज के पास घाघरा का जल स्तर 67 सेमी ऊपर है. बलरामपुर में राप्ती नदी 10 सेमी घतरे के निशान से ऊपर है। मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा तहसील में फीका नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बस्ती में घाघरा तो देवरिया में राप्ती नदी खतरे के निशान से ऊपर है। धौरहरा तहसील के ईसानगर ब्लॉक में बाढ़ का संकट गहरा हो गया है।

लखनऊ: देवरिया के नारी संरक्षण गृह में यौन शोषण के आरोपों की जांच अब सीबीआई के सुपुर्द की जाएगी। साथ ही एडीजी क्राइम की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है, जो एसटीएफ की मदद से मामले की जांच करेगी। यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया से लौटी जांच समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद मंगलवार देर रात प्रेस कांफ्रेंस में की।

जून 2017 में बालिका गृह को बंद करने का दिया था आदेश

उन्होंने इस घटना के लिए मुख्य रूप से पिछली सपा सरकार की कार्यशैली को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही देवरिया से हटाए गए डीएम सुजीत कुमार को चार्जशीट सौंपते हुए पुलिस की भूमिका की भी जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसके लिए अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण रेणुका कुमार और एडीजी अंजू गुप्ता के नेतृत्व में जांच कमेटी देवरिया भेजी गई थी। कमेटी की जांच में निष्कर्ष आया है कि वर्ष 2009 से बाल गृह संचालित था। वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने इसको बन्द करने के आदेश दिए थे । ज़िला प्रशासन ने समय से काम नहीं किया। इसलिए डीएम को चार्जशीट दी जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख