ताज़ा खबरें
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

बंगलुरू: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चार विकेट से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। अब टीम के खाते में चार अंक हैं और नेट रनरेट +0.610 हो गया है। वहीं, आरसीबी तीन मैचों में दो जीत के साथ के साथ शीर्ष पर है।

शुक्रवार को बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 170 रन बनाए और एक गेंद के शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। मौजूदा टूर्नामेंट में यह मुंबई इंडियंस की दूसरी जीत है जबकि आरसीबी को पहली शिकस्त मिली है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत धीमी हुई थी। किम गार्थ ने दूसरे ही ओवर में यास्तिका भाटिया को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वह सिर्फ आठ रन बना सकीं। इसके बाद हेली मैथ्यूज को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं नैट सिवर ब्रंट का साथ मिला।

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 27 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी हुई, जिसे राघवी बिष्ट ने तोड़ा। भारतीय गेंदबाज ने मैथ्यूज को अपना शिकार बनाया, वह 15 रन बनाकर लौटीं। आरसीबी के खिलाफ इस जीत की हीरो हरमनप्रीत कौर और अमनजोत कौर रहीं। दोनों ने 49 गेंदों में 62 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और जीत सुनिश्चित की। इस दौरान मुंबई की कप्तान ने 50 और अमनजोत कौर ने 34* रन बनाए। वहीं, जी कमालिनी 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। आरसीबी के लिए जॉर्जिया वेयरहैम ने तीन, किम गार्थ ने दो और एकता बिष्ट ने एक विकेट चटकाया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख