लखनऊ: कावड़ियों पर जहां उत्तर प्रदेश सरकार के अफसर फूल बरसा रहे हैं, वहीं सड़कों पर कांवड़िए हुडदंग मचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है। यहां मामूली बात पर पुलिस की गाड़ी में कावड़ियों ने तोड़फोड़ के साथ ही कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया। खबरों के मुताबिक कावड़ियों की भीड़ किसी छोटी बात पर भड़क गई। लोगों ने हाथों में डंडे लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया। कई गाड़ियां तोड़ी गईं। तोड़फोड़ व बवाल का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बवाल करने वाले 8 बलवाइयों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि घटना नरसैना थाना क्षेत्र की बुगरासी पुलिस चौकी की है। बता दें कि इससे पहले कल दिल्ली के मोती नगर इलाके में कांवड़ियों की गुंड़ागर्दी देखने को मिली थी। शाम 5 बजे कावड़ियों ने इलाके में एक कार में जमकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि मोती नगर इलाके में एक कावड़िए को हल्की सी गाड़ी टच हो गई जिसके बाद आसपास मौजूद कावड़ियों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।
इतना ही नहीं कांवड़ियों की भीड़ ने एक के बाद एक कार पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं।