ताज़ा खबरें
'सात दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार': राज्यपाल मणिपुर
सुविधा के अभाव में भी आंबेडकर ने देश राजनीतिक को हिलाया: राहुल

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली बीजेपी विधायक दल का नेता नामित किए जाने के बाद बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। वह कल 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी। बीजेपी विधायक दल की नेता चुनी गई रेखा गुप्ता कल गुरूवार (20 फरवरी) को दिल्ली के रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेगी। जबकि परवेश वर्मा डिप्टी सीएम, विजेंद्र गुप्ता स्पीकर बनेंगे। बीजेपी ने आखिरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर दिया है। बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक के बाद उनके नाम का एलान किया गया। इसके साथ ही परवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाए जाने की घोषणा हुई है। विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर का पद दिया गया है।

बीजेपी द्वारा दिल्ली का मुख्यमंत्री चुने जाने पर रेखा गुप्ता ने पार्टी नेतृत्व का आभार जताया। रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है।

पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी: रेखा गुप्ता

उन्होंने कहा, मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी। दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।

अलका लांबा ने रेखा गुप्ता को सीएम चुने जाने पर दी बधाई

राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किये जाने पर उन्हें बधाई दी है। लांबा ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 1995 की यह यादगार तस्वीर- जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी। मैंने एनएसयूआई से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने एबीवीपी से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी। रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएँ। दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं कि मांयमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित।

आतिशी ने कहा- उम्मीद है बीजेपी के सारे वादे पूरा करेंगी

दिल्ली की कार्यवाहक सीएम और आप नेता आतिशी ने कहा, "मैं रेखा गुप्ता को सीएम बनने पर बधाई देती हूं...मुझे उम्मीद है कि बीजेपी ने दिल्ली की जनता से जो भी वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेगी। मैं आप की तरफ से कहना चाहती हूं कि हमारी पार्टी यहां के विकास कार्यों के लिए बीजेपी को अपना समर्थन देने के लिए हमेशा तैयार है। वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम होंगी और यह बहुत अच्छी बात है कि महिलाएं राजनीति में बड़े उत्साह के साथ आगे आ रही हैं।"

केजरीवाल ने दिल्ली का सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी

आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी द्वारा रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किये जाने पर उन्हें बधाई दी है। एक्स पर केजरीवाल ने कहा कि की मुख्यमंत्री बनने पर रेखा गुप्ता जी को बहुत बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूँ कि दिल्ली की जनता को किए गए सारे वादे वे पूरे करेंगी। दिल्ली की जनता के विकास और भले के हर कार्य में हम उन्हें सहयोग करेंगे।

आप नेता गोपाल राय ने दिल्ली की सीएम चुने जाने पर रेखा गुप्ता को बधाई दी

बीजेपी द्वारा रेखा गुप्ता को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री घोषित किये जाने पर आप विधायक गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों का इंतजार आज खत्म हुआ। मैं दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को बधाई देता हूं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख