ताज़ा खबरें
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईएएस अजय यादव को यूपी काडर में बनाए रखने के मामले में अपनी सहमति दे दी है। प्रदेश सरकार की ओर से इस मामले में दी गई एनओसी केंद्र सरकार को भेजी जाएगी। अजय यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के दामाद हैं और वर्तमान में भूमि सुधार निगम के एमडी हैं। वह मूलत: तमिलनाडू कैडर के हैं लेकिन कुछ साल से यूपी काडर में प्रतिनियुक्ति पर हैं। उनकी प्रतिनियुक्ति की अवधि इस दिसंबर को खत्म हो रही है।

शिवपाल यादव ने इसी 9 अगस्त को उनसे मिल कर एनओसी देने का अनुरोध किया था। असल में प्रतिनियुक्ति की अवधि बढ़ाने के मामले में केंद्र सरकार ने यूपी से एनओसी मांगी थी। इसी तरह की एनओसी तमिलनाडू सरकार को देनी है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए 16 सितंबर को 50 किमी साइकिल चलाएंगे। यह साइकिल यात्रा लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कन्नौज से शुरू होगी। सपा का कहना है कि यात्रा लोकसभा चुनावों के लिए विजय यात्रा है। इसका संदेश 'हक और सम्मान' सबके लिए होगा। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि ठठियामंडी (कन्नौज) से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी तक 50 किलोमीटर तक साइकिल यात्रा कर अखिलेश लोकसभा चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे। साइकिल यात्रा की शुरुआत खचांजी परिवार द्वारा हरी झंडी दिखाने से शुरू होगी।

नोटबंदी के दिनों में एक बैंक की लाइन में लगी महिला का प्रसव हो गया था। नवजात शिशु को तब अखिलेश ने खजांची नाम दिया था। इस साइकिल यात्रा का समापन उस बच्चे का परिवार करेगा। जिसका प्रसव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ था। इसी एक्सप्रेस-वे पर सेना का माल वाहक तथा युद्धक विमान उतर चुके हैं।

नई दिल्ली: 2007 में गोरखपुर में दिए गए एक भड़काऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस मामले में मुकदमा रद्द करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस मामले में शीर्ष अदालत ने चार हफ्ते में जवाब मांगा है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार के फैसले पर मुहर लगाई थी। इस मामले में यूपी सरकार ने केस चलाने की कानूनी कार्रवाई के लिए इजाजत नहीं दी थी।

सीएम योगी के खिलाफ 2007 के गोरखपुर दंगे में भड़काऊ भाषण देने के मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीएम समेत सभी अभियुक्तों को पक्षकार बनाने का निर्देश दिया था। 2008 में मोहम्मद असद हयात और परवेज़ ने दंगों में एक व्यक्ति की मौत के बाद सीबीआई जांच को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिका में योगी द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण को दंगे की वजह बताया गया था। जिसके बाद तत्कालीन गोरखपुर सांसद योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार कर 11 दिनों की पुलिस कस्टडी में भी रखा गया था।

नई दिल्ली: केरल अभी सदी की सबसे बड़ी तबाही से जूझ रहा है। पिछले 100 सालों में केरल ने ऐसी तबाही नहीं देखी थी, जिसकी मार अभी वह झेल रहा है। बाढ़ से तबाह केरल और वहां के लोगों के लिए चारों ओर से मदद के हाथ उठ रहे हैं। राज्यों से लेकर लोग व्यक्तिगत तौर पर केरल को बाढ़ के कहर से उबारने के लिए मदद कर रहे हैं और अपनी ओर से दान दे रहे हैं। ताकि वहां के लोगों की जिंदगी को सुरक्षित किया जा सके।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी केरल में बाढ़ पीड़ितों के लिए दख प्रकट किया है। साथ ही अखिलेश ने केरल में जरूरतमंदों की मदद के लिए व्यक्तिगत दान देने की बात भी कही। केरल में आई बारिश के बाद बाढ़ की भयावहता से जूझ रहे में लोगों की मदद के लिए अखिलेश यादव ने ट्वीट किया। अखिलेश यादव ने लिखा- मैं दिल से केरल के लोगों के पास हूं। मैंने और मेरी पत्नी ने केरल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर दान करने का फैसला किया है। अगर आप भी उनकी मदद कर सकते हैं, तो कृपया अपना योगदान जरूर दें। उन लोगों को याद रखें जो खो गए और केरला वासियों के लिए प्रार्थना करें जो अभी भी इस तबाही से लड़ रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख