बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ उसके ही गांव के पांच युवकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने और उसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अगस्त की रात किशोरी शौच के लिये खेत की तरफ जा रही थी तभी कुछ लोग उसे एक झोपड़ी में उठा ले गये और उससे सामूहिक बलात्कार किया।
आरोप है कि अभियुक्तों ने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बना लिया और वारदात के बारे में किसी को कुछ बताने पर हत्या करने की धमकी दी। डर की वजह से किशोरी ने किसी को कुछ नहीं बताया। बाद में चार अगस्त को एक आरोपी ने किशोरी को रात में बुलाया। इंकार करने पर पूर्व में बनायी गयी वीडियो फेसबुक पर डालने की धमकी दी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना के बाद किशोरी ने परिजन को अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया।
परिजन की तहरीर पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।