ताज़ा खबरें
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किये जाने के कुछ ही घंटे बाद योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि क्या नाम बदलने से ट्रेनें समय पर आने लगेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार को भारतीय रेल के कुप्रंबधन को ठीक करना चाहिये। गौरतलब है कि ओम प्रकाश राजभर ने इससे पहले भी अपनी ही सरकार को कई बार कठघरे में खड़ा कर चुके है।

उन्होंने एक बार कह दिया था कि ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं। गौरतलब है कि यह स्टेशन उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और पुराना रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन का नाम बदलने की राय सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही की थी। पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। स्टेशन का नाम दीन दयाल जंक्शन रखा गया है।

चंदौली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखे जाने की आधिकारिक घोषणा की। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए अमित शाह ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। असम में एनआरसी को लेकर विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए अमित शाह ने पूछा, 'सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी जवाब दें कि वो बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकालना चाहते हैं कि नहीं।'

उन्‍होंने उत्तर प्रदेश में योगी आदित्‍यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'योगी जी के सरकार में आज उत्तर प्रदेश से माफिया राज पूरी तरह समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी आदित्‍यनाथ जी की सरकार केंद्र की मोदी सरकार के सहयोग से तत्परता से कार्य कर रही है।' अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल का समर्थन करे या ना करे, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार दिलाकर रहेगी।'

लखनऊ: जितने बूथ उतनी कमेटियां। इन कमेटियों में भी जातीय समीकरण का ख्याल। नए वोटरों पर खास फोकस और समर्थक वोटरों के नाम वोटर लिस्ट में बनाए रखने की सतर्कता। सपा मुखिया अखिलेश के सोशल इंजीनियरिंग के इस खास प्लान पर पार्टी ने अमल करना शुरू कर दिया है। यह भाजपा के खिलाफ बन रहे महागठबंधन से पहले खुद को मजबूत करने की कवायद है। महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का आधार जातिगत समीकरण के साथ साथ जीताऊ उम्मीदवार भी होगा।

पार्टी ने प्रदेश के करीब एक तिहाई बूथ कमेटियां बना ली हैं। इसमें सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र के जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए कमेटियां बनाई गईं हैं। सबसे ज्यादा तवज्जो पिछड़ों, दलितों व मुस्लिमों को दी गई है, तो स्थानीय समीकरणों के हिसाब से सवर्णों को भी अहमियत दी गई है। पार्टी मुख्यिा अखिलेश यादव ने दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा व सवर्णों नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करके उनसे लोकसभा सीट के हिसाब से फीडबैक लिया है। इसी आधार पर महागठबंधन के प्रत्याशी चुने जाएंगे।

गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद जनपद के सभी स्कूल और कॉलेज 6 से 9 अगस्त तक बंद रहेंगे। इस बावत प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को सभी स्कूल-कॉलेजों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (शहर) हिमांशु गौतम ने बताया कि रविवार से शहर के अंदर से भी कांविड़यों की आवाजाही होने लगेगी। उनकी व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्कूल और कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिन स्कूल और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं वह स्कूल भी बंद रहेंगे।

दिल्ली-मेरठ रोड पर कांवड़ियों की संख्या में दो दिन बाद इजाफा होने लगेगा। ऐसे में वहां विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाली मीट की दुकानों को बंद करा दिया गया है। जनपद में 45 मजिस्ट्रेटिक ड्यूटी तथा 15 रिजर्व ड्यूटी लगाई गई हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख