ताज़ा खबरें
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

तेल अवीव: इजरायल की राजधानी तेल अवीव में हुए तीन धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। यह धमाके बसों में हुए। इजरायल के पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, दो अन्य बसों में विस्फोटक पाए गए, लेकिन धमाका नहीं हुआ। इजरायली पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे थे और उनमें टाइमर लगे थे। दो बमों को निष्क्रिय कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि इन धमाकों में कोई हताहत नहीं हुआ।

इजरायल ने इसे आतंकी हमला बताया

इजरायल ने इन धमाकों को आतंकी हमला करार दिया है। यह धमाके ऐसे समय में हुए जब युद्धविराम समझौते के तहत हमास की ओर से गाजा में चार बंधकों के शव वापस किए गए थे।

धमाकों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस से जारी बयान में कहा गया कि पीएम इस मामले पर लगातार अपडेट ले रहे हैं और उन्होंने सुरक्षा का भी आकलन किया है।

धमाकों के बाद पुलिस ने तेल अवीव के बैट यम में संदिग्धों की तलाशी की और घटनास्थल पर सुरक्षाबलों को भेजा। पुलिस प्रवक्ता के हैम सरग्रोफ के मुताबिक, ड्राइवरों ने सभी बसों और ट्रेनों को स्कैन किया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि यह जांच का विषय है कि क्या एक ही संदिग्ध ने कई बसों में विस्फोटक रखे थे, या इसके पीछे कई संदिग्ध थे।

बैट याम की मेयर त्ज़विका ब्रॉट ने कहा कि बसें अपना रूट पूरा करने के बाद पार्किंग स्थल में हैं। उन्होंने कहा कि पास के शहर होलोन में बिना फटे बमों में को निष्क्रिय किया गया। सरग्रोफ के अनुसार, विस्फोटक वेस्ट बैंक में इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों से मेल खाते हैं।

धमाके की जांच जारी है। इस बीच एक टेलीग्राम चैनल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि हमारे शहीदों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकते। यह बदला है। यह टेलीग्राम चैनल हमास के तथाकथित तुल्कारेम बटालियन का है। हालांकि, इसने सीधे तौर पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख