वाशिंगटन: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। हाल ही में फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने जेलेंस्की पर हमला तेज करते हुए कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के मकसद से शांति वार्ता में जेलेंस्की की उपस्थिति आवश्यक नहीं है।
फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने घर से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि जहां उनकी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ "अच्छी बातचीत" हुई है, वहीं यूक्रेन के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यूक्रेन के पास वार्ता में कोई बड़ी भूमिका नहीं है, जो संघर्ष के समाधान को जटिल बना रहा है।
जेलेंस्की की शांति वार्ता में भागीदारी महत्वपूर्ण नहीं: ट्रंप
ट्रंप की ताजा टिप्पणी उनके पूर्व के रुख से एक बड़ा बदलाव दर्शाती है। पहले जेलेंस्की की आलोचना करते हुए उन्हें "बिना चुनाव वाला तानाशाह" बताया था, लेकिन अब ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की शांति वार्ता में भागीदारी महत्वपूर्ण नहीं है। उनके अनुसार, जेलेंस्की की उपस्थिति ने शांति वार्ता को और मुश्किल बना देगी।
ट्रंप ने यह भी कहा कि यूक्रेन के पास बातचीत में कोई प्रभावी विकल्प नहीं है, फिर भी वे इसे जटिल बना रहे हैं। उन्होंने कहा, "उनके पास कोई विकल्प नहीं है, लेकिन वे फिर भी मुश्किलें पैदा करते हैं। हम इसे और नहीं चलने देंगे।"
शांति वार्ता से यूक्रेन की अनुपस्थिति से बढ़ा तनाव
अमेरिका और यूक्रेन के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब सऊदी अरब में रूसी राजनयिकों और वैश्विक नेताओं के बीच हुई युद्धविराम वार्ता से यूक्रेनी प्रतिनिधियों को बाहर रखा गया। इस वार्ता से बाहर होने पर जेलेंस्की ने नाराजगी जताई और रूस की तरफ से 2022 में शुरू किए गए संघर्ष को समाप्त करने के लिए प्रमुख वार्ताओं में यूक्रेन को शामिल करने की मांग की।
यूक्रेन के संसाधनों पर ट्रंप का प्रस्ताव
इसी इंटरव्यू में, ट्रंप ने सुझाव दिया कि बाइडेन प्रशासन के तहत यूएस की ओर दी गई अरबों डॉलर की सहायता के बदले में, यूक्रेन को अमेरिकी कंपनियों को अपने प्राकृतिक संसाधनों तक प्राथमिक पहुंच प्रदान करनी चाहिए। इस प्रस्ताव पर अभी जेलेंस्की ने स्पष्ट रूप से सहमति नहीं दी है और यह दोनों नेताओं के बीच एक और विवाद का कारण बन गया है। ट्रंप ने यूक्रेन की जनता की बहादुरी की सराहना की, लेकिन अमेरिका पर इसके वित्तीय बोझ का ज़िक्र करते हुए कहा, "हम अपना खजाना एक ऐसे देश पर खर्च कर रहे हैं जो बहुत दूर है।"
पश्चिमी नेताओं की व्यापक आलोचना
जेलेंस्की की आलोचना के अलावा, ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भी निंदा की। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए इन नेताओं की निष्क्रियता की आलोचना की। ट्रंप ने कहा कि वह अगले सप्ताह वाशिंगटन आने वाले इन नेताओं के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे। ट्रंप ने कहा, "मैक्रों ने कुछ नहीं किया है। वह मेरे मित्र हैं, लेकिन किसी ने यूरोप में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।"
रूस-यूक्रेन युद्ध में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति
डोनाल्ड ट्रंप और वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच बढ़ता तनाव रूस-यूक्रेन युद्ध में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति की जटिलताओं को दर्शाता है। ट्रंप जहां अमेरिकी आर्थिक हितों की वकालत कर रहे हैं, वहीं जेलेंस्की अधिक समावेशी वार्ताओं की मांग कर रहे हैं। इससे रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान की दिशा में अमेरिकी भूमिका पर नए सवाल खड़े हो रहे हैं।