ताज़ा खबरें
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को मेरठ घटना को लेकर अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि पीड़ित युवती की हर संभव मदद की जाएगी। कहा कि भाजपा सरकार महिला उत्पीड़न के मुद्दे पर पूरी तरह संवेदनहीन बर्ताव कर रही है और वह इसे रोक पाने में विफल साबित हो रही है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा राज में महिलाओं व बच्चियों के सम्मान तथा सुरक्षा की गारंटी नहीं है। अपराधी बेखौफ हैं। समाजवादी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे।

अखिलेश से मिले अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष अभिषेक सोम, कुंवर धीरज सिंह, दीपक तोमर, राकेश सोम, जयकांत सिंह ने बताया कि जिस छात्रा के साथ घटना हुई उसकी उम्र 14 साल और 10वीं की छात्रा है। उसे दो युवक तंग करते थे। छेड़छाड़ का विरोध करने पर 17 अगस्त को प्रातः 10 बजे 6 लोग जबरन उसके घर में घुस गए और उस पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद एक शोक प्रस्ताव पढ़ा गया। दो मिनट का मौन रखा गया। अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मभूमि और कर्मभूमि यूपी रहा है इसलिए मौन रखा गया। आज की बैठक में नौ प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। सबसे महत्वपूर्ण फैसला अग्रिम जमानत के लिए हुआ। अब हाईकोर्ट से नहीं लोवर कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल जाएगी। आपात काल के दौरान यह व्यवस्था यूपी और उत्तराखंड में बंद कर दी गई थी।

सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता संशोधन 1976 में अग्रिम जमानत की व्यवस्था खत्म कर दी गई थी। अभियुक्त का अग्रिम जमानत के लिए अब मौजूद रहना आवश्यक नहीं है। आवेदक किसी पुलिस अधिकारी के समक्ष पूछताछ के लिए जरूरत पड़ने पर मौजूद रहेगा। आवेदक धमकी नहीं देगा। आवेदक बिना अनुमति के भारत नहीं छोड़ेगा। गंभीर अपराधों में और औषधि अधिनियम, शासकीय अधिनियम, समाज विरोधी अपराध पर कोई जमानत नहीं मिलेगी।

देवरिया: शहर के गरुणपार मोहल्ले में मंगलवार की सुबह एक आरटीआई कार्यकर्ता को घर में गोली मार दी गई। जिला अस्पताल से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिति गंभीर है। आरटीआई कार्यकर्ता ने एक झोला छाप डाक्टर समेत मोहल्ले के पांच लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गरुणपार मोहल्ले के रहने वाले ताहिर(35) आरटीकाई कार्यकर्ता हैं। उन्होंने मोहल्ले के एक झोलाछाप डाक्टर के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग से सूचना मांगी थी। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने उक्त चिकित्सक के दांत अस्पताल पर छापेमारी कर बंद करा दिया था। इसके बाद भी अस्पताल का संचालन होता रहा। इस पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया।

आरोप है कि इस कार्रवाई से डाक्टर और उसके परिजन आरटीआई कार्यकर्ता पर भड़के हुए थे। उन लोगों ने ताहिर को मोबाइल और घर पर जाकर जान से मारने की धमकी भी दी थी। ताहिर के भाई वसीम राजा ने 16 अगस्त को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर भाई और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। सोमवार की देर शाम ताहिर लखनऊ से घर आए थे।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर मेरठ के सौरभ चौधरी को बधाई देते हुए राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में मेरठ के ही कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी रवि कुमार को भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने रवि कुमार को 20 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की घोषणा की है।

सीएम योगी ने कहा कि निर्धारित आयु पूरी करने पर 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने रवि कुमार को भी राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ तथा रवि ने लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख