ताज़ा खबरें
कन्नड़-मराठी विवाद: कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं निलंबित
किसान संगठन और सरकार के बीच छठे दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा
यूएसएड पर ट्रंप बोले-'21 मिलयिन डॉलर मेरे दोस्त पीएम मोदी को' मिले
अपने काम में असफल बदलते हैं लक्ष्य की समय-सीमा: अखिलेश यादव
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मंत्री कुलदीप धालीवाल का छीना विभाग
एयर इंडिया की सेवाओं पर शिवराज बोले-'बैठने के लिए मिली टूटी सीट'
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने पर मेरठ के सौरभ चौधरी को बधाई देते हुए राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में मेरठ के ही कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी रवि कुमार को भी हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने रवि कुमार को 20 लाख रुपए पुरस्कार स्वरूप दिए जाने की घोषणा की है।

सीएम योगी ने कहा कि निर्धारित आयु पूरी करने पर 16 वर्षीय सौरभ चौधरी को राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दी जाएगी। उन्होंने रवि कुमार को भी राज्य सरकार में राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सौरभ तथा रवि ने लगन और परिश्रम के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। पूरा राज्य इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है।

प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान ने सौरभ और रवि को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि से प्रदेश के युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख