ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया। करीब छह बजकर पांच मिनट पर हरचंदपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर मालदा टाउन से नई चलकर दिल्ली जा रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गई। ट्रेन के इंजन सहित 3 जनरल कोच पूरी तरह से पलट गए, जबकि 5 स्लीपर कोच ट्रैक से उतर गए हैं। हादसे में अभी तक सात लोगों के मारे जाने और 50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि मंडल रेल प्रबंधक ने की है। हालांकि हताहत होने वालों का आंकड़ा इससे काफी अधिक हो सकता है। हरचंदपुर के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर आशीष कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से चलकर दिल्ली आ रही 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस सुबह करीब 6 बजे हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन को पास होने का सिग्नल तो दे दिया गया लेकिन पटरियों को जोड़े जाने का काम नहीं किया गया था। इससे ट्रेन का इंजन और उससे लगे 3 जनरल कोच एक-एक कर पलट गए।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किसान बुरी तरह आंदोलित हैं। भाजपा के लिए अब उसके झूठे वादे ही गले की फांस बन रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में किसान आंदोलन कर अपना आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकारें उनकी अनदेखी कर रही हैं। भाजपा का झूठ अब अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि 50000 किसान कर्ज के बोझ में अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। भाजपा की गलत नीति और वोट बैंक की राजनीति कृषि प्रधान देश के लिए गंभीर संकट पैदा करने वाली है। गन्ना किसानों का पेराई सीजन शुरू होते ही बकाया भुगतान का वादा हवाई साबित हो रहा है। उत्तर प्रदेश के किसानों का अब भी 8220 करोड़ रुपये बकाया है। भाजपा सरकार ने किसानों के बजाय चीनी मिल मालिकों की मदद कर जाहिर कर दिया है कि उसकी प्राथमिकता में अन्नदाता नहीं बड़े कारपोरेट घराने हैं।

लखनऊ: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने की संभावनाओं को विराम देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को घोषणा की कि वह अब कांग्रेस का और इंतजार नहीं करेगी बल्कि बसपा और गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात करेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस के लिए हमने बहुत इंतजार किया है। अभी तक तो हमने इंतजार किया लेकिन अब नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा कि अब हम मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात करेंगे। छत्‍तीसगढ में भी गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात चल रही है। दो दिन पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी।

मायावती ऐलान कर चुकी हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगी। इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि कांग्रेस को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए। बताते चलें कि आज शनिवार को ही निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है।

मेरठ: हमारे समाज में आज भी ऐसे कुछ लोग हैं जो बेटियों को बोझ मानते हैं। हाल ही में मेरठ में नवजात बेटियों से मुंह मोड़कर और उन्हें बेसहारा छोड़कर चले जाने के कई मामले सामने आए। कहीं फूल सी बिटिया को अस्पताल के गेट पर छोड़ गए तो कहीं कपड़े में लपेटकर कूड़े के ढेर में फेंक दिया। समाज की इस भयावह तस्वीर को उजागर करता और रूह को झकझोर देने वाला एक और ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया। अस्पताल में मां ने बेटी को जन्म दिया तो पिता उस मासूम को गार्ड की गोद में थमाकर फरार हो गया।

मां को सेप्टिक हो जाने से तीन सप्ताह से उनका और उनकी बेटी का उपचार अस्पताल का स्टाफ कर रहा है। परिवार वालों से फोन पर बात होती है, लेकिन बच्ची और उसकी मां को लेने के लिए वे तैयार नहीं हैं। बच्ची की मां ने बताया कि खतौली निवासी सोनवीर उनका पति है और उसने तीन सप्ताह पहले प्रसव पीड़ा होने पर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था। सेंटर पर ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने पर उसे रेफर कर दिया गया। सोनवीर उसे मेरठ ले आया और हापुड़ रोड स्थित संतोष अस्पताल में भर्ती करा दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख