ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

नई दिल्ली: ऐपल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत चौधरी पर कार्रवाई के विरोध में यूपी पुलिस के सिपाही काली पट्टी बांधे नज़र आए जिसेक बाद इन पर बड़ी कार्यवाई की गई है। लखनऊ के एसएसपी कलानिधि ने बड़ी कार्यवाई करते हुए नाका, अलीगंज और गुड़म्बा के थानेदारों को हटा दिया है। इसके अलावा थाना अलीगंज के आरक्षी जितेंद्र कुमार वर्मा, गुडंबा के आरक्षी सुमित कुमार एवं नाका के आरक्षी गौरव चौधरी को आरक्षियों में असंतोष फैलाने का प्रयास करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

इससे पहले पुलिस ने अराजपत्रित पुलिस वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष और पुलिस सेवा से बर्खास्त बृजेन्द्र सिंह तथा अविनाश पाठक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक अन्य पुलिसकर्मी सर्वेश चौधरी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। इन सभी पर सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिसकर्मियों में असंतोष फैलाने का आरोप है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख