ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

देवबंद: भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार शाम जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल उलूम के मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात कर करीब 15 मिनट तक बंद करने में गुफ्तगू की। दोनों ने बताया कि यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। मंगलवार शाम भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने देवबंद में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से उनके निवास पर मुलाकात की। इसको लेकर कयासबाजी का दौर जारी रहा। कमरे से बाहर आने पर चंद्रशेखर और मौलाना ने मीडिया से कहा कि इस मुलाकात की कोई मायने न निकाला जाए।

चंद्रशेखर ने सिर्फ इतना कहा कि वह शोषित, पिछड़े और वंचित समाज की लड़ाई लड़ रहे हैं और इन तबकों को अपना हक लेने के लिए एक मंच पर आना होगा। उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया। हालांकि, चंद्रशेखर के देवबंद आने की सूचना पर जहां दारुल उलूम के तलबा और भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौलाना के घर के बाहर जमा थे और उनमें उत्सुकता थी कि क्या बात ह़ुई है।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार जाटों के आरक्षण की प्रबल पक्षधर है और उन्हें आरक्षण जरूर दिलाएगी। मुख्यमंत्री मंगलवार को भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित जाट सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने यह बात फतेहपुर सीकरी के भाजपा सांसद चौधरी बाबूलाल और केंद्रीय राज्यमंत्री सत्यपाल सिंह के सम्मेलन में जाटों को आरक्षण देने की मांग उठाने पर कही। सम्मेलन में जाट समाज के लोगों ने आरक्षण की मांग उठाकर सरकार और संगठन के नेताओं को सकते में डाल दिया।

सम्मेलन में जाट समाज के लोगों अपनी सीटों पर खड़े हो गए और आरक्षण की मांग पर ध्यान दिलाने की कोशिश की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली समाजवादी पार्टी सरकार ने जाटों को आरक्षण न मिले, इसके लिए कोर्ट में मुकदमा कराया। हमने कोर्ट में रिकाउन्टर दाखिल किया है। जाट सरीखी अन्य जातियों को आरक्षण देने के लिए सरकार ने सामाजिक न्याय समिति का गठन किया है।

सीबीगंज(बरेली): सीबीगंज इंटर कॉलेज में मंगलवार को मिड-डे मील के तहत परोसे गए दाल और चावल में कीड़े निकले। खाना देखते ही आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को उल्टियां होने लगीं। गुस्साए छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा काटा और खाना खाने से इंकार कर दिया। प्रधानाचार्य ने खाने की सप्लाई देने वाली एनजीओ की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक से की है। सीबीगंज इंटर कॉलेज में कक्षा एक से इंटर तक की कक्षाएं लगती हैं।

मंगलवार को कक्षा आठ तक के बच्चों को खाने के लिए जन हितकारी एनजीओ से मिड डे मील का खाना परोसा गया। मेन्यू के हिसाब से दाल-चावल बने थे जिसे छात्र-छात्राओं की थाली में परोसा गया। खाने में कीड़े देखते ही छात्रा शिवानी, अंजलि गंगवार, तान्या मौर्या, रितिका गुप्ता, शीतल यादव व छात्र विपिन यादव व अजय गुप्ता की हालत बिगड़ गई। उन्हें तुरंत ही स्कूल स्टाफ डॉक्टर के पास ले गया जहां से उपचार के उपरांत घर भेज दिया गया।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। यहां पीएम मोदी ने तकरीबन छह सौ करोड़ रुपये की सौगात दी। पांच सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और सौ करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इनमें आईपीडीएस की 362 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण है जबकि शिलान्यास होने वाली योजनाओं में बीएचयू में वैदिक विज्ञान केंद्र व रीजनल सेंटर ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना प्रमुख हैं।

भविष्य की तकनीक के प्रति हमारा आकर्षण है:

पीएम मोदी ने कहा कि एक ओर वैदिक विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ है तो दूसरी तरफ अटल इन्क्यूबेशन सेंटर भी शुरू हुआ है। हम सभी को जितना अपनी पुरातन संस्कृति और सभ्यता पर गर्व है, उतना ही भविष्य की तकनीक के प्रति हमारा आकर्षण भी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख