ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

लखनऊ: डीजीपी मुख्यालय में एडीजी कानून एवं व्यवस्था के कार्यालय में तैनात एक एएसपी ने गुरुवार रात गोमतीनगर के एक रेस्त्रां में जमकर बवाल किया। रेस्त्रां संचालक के मुताबिक एएसपी की गाड़ी में किसी ने टक्कर मार दी थी और वह आरोपी की तलाश में रेस्त्रां में लगे सीसी कैमरों की फुटेज देखने आए थे। आरोप है कि नशे में धुत एएसपी ने बिना किसी बात के ही कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और गाली-गलौज करने लगे। बवाल की सूचना पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने भी एएसपी का साथ देते हुए कर्मचारियों को मारापीटा और रेस्त्रां में तोड़फोड़ की। घटना की खबर फैलते ही सैकड़ों कार्यकर्ता व व्यापारी मौके पर पहुंच गए। हंगामा बढ़ते देख एएसपी व अन्य पुलिस कर्मी वहां से चंपत हो गए। पीड़ित ने एएसपी व आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है।

उधर,भाजपा नेताओं ने एसएसपी से मामले की शिकायत की है। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री त्रयम्बक तिवारी के छोटे भाई मयंक तिवारी का ग्वारी क्रासिंग के पास रेस्त्रां हैं। बुधवार रात 8:30 बजे के करीब मयंक रेस्त्रां में बैठे थे। इस बीच डीजीपी ऑफिस में तैनात एएसपी वहां पहुंच गए। मयंक के मुताबिक एएसपी ने काउंटर पर बैठे कर्मचारी राहुल से रेस्त्रां के बाहर लगे सीसी कैमरे की फुटेज तुरंत दिखाने को कहा।

मथुरा: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत महेश चौधरी की बृहस्पतिवार तड़के उनके गृह जनपद मथुरा में जमीनी विवाद के चलते उनके पड़ोसियों ने बेहद निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्यारों ने उनका गुप्तांग काट डाला और हाथों के नाखून भी उखाड़ डाले। पुलिस ने चौधरी के परिजनों की शिकायत पर उनके पड़ोसी खिल्लन आदि 16 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं।

मांट सर्किल के उपाधीक्षक जगवीर सिंह चैहान ने बताया, ''नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर खुर्द गांव के निवासी महेश चौधरी (42) इन दिनों सीतापुर जनपद के सीजेएम के स्टेनो पद पर कार्यरत थे। वह एक दिन पूर्व ही अपने घर लौटे थे। ग्राम समाज के एक भूखण्ड पर कब्जे को लेकर पड़ोस में रह रहे कुनबे के परिवार से उनका विवाद चल रहा था।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैनात सिग्नल रेजीमेंट के एक जवान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील सूचनाएं देने में कथित भूमिका के लिए हिरासत में लिया गया है। रक्षा जनसंपर्क कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि जवान से पूछताछ की जा रही है। सेना के खुफिया अधिकारी प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जवान की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। वह मेरठ स्थित सेना की सिग्नल रेजीमेंट में दो साल से तैनात है और बताया जाता है कि उसे मेरठ कैण्ट क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जवान से इस बाबत पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने पश्चिमी कमान से संबंधित गोपनीय एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए भेजी है। अभी कुछ ही दिन पहले ब्रहमोस एयरोस्पेस इंजीनियर निशांत अग्रवाल को नागपुर से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव ने हमला करते हुए कहा कि मैंने बहुत इंतजार कर लिया। एक रहने का बहुत प्रयास किया, लेकिन अखिलेश ने कोई जवाब नहीं दिया। अखिलेश ने दूसरी पार्टियों को बोलने का क्यों मौका दिया? उन्होंने कहा कि सिर्फ नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उम्मीदवार उतारेगी। महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अगर हमें शामिल होने का बुलावा आया तो उस पर विचार करेंगे।

शिवपाल ने बुधवार को महाष्टमी के मौके पर राज्य संपत्ति विभाग से मिले नए सरकारी बंगले में गृह प्रवेश किया। राज्य सरकार ने शिवपाल को मायावती का छह लाल बहादुर शास्त्री स्थित आवास आवंटित किया है। उन्होंने इसमें बुधवार को पूरे विधि-विधान के साथ गृह प्रवेश किया। शिवपाल ने कहा कि हमने घर में प्रवेश कर लिया है और यहां पूजा पाठ हो गई है। अब गुरुवार से पार्टी कार्यालय में काम-काज शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के रूप में यहां उनको काफी सुविधा होगी। उनसे मिलने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नए पार्टी दफ्तर में उन्हें काफी सुविधा होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख