ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

लखनऊ: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने की संभावनाओं को विराम देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को घोषणा की कि वह अब कांग्रेस का और इंतजार नहीं करेगी बल्कि बसपा और गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात करेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान यहां संवाददाताओं से कहा, ''कांग्रेस के लिए हमने बहुत इंतजार किया है। अभी तक तो हमने इंतजार किया लेकिन अब नहीं करेंगे।'' उन्होंने कहा कि अब हम मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा और गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात करेंगे। छत्‍तीसगढ में भी गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात चल रही है। दो दिन पहले ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस से दूरी बना ली थी।

मायावती ऐलान कर चुकी हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगी। इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि कांग्रेस को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए। बताते चलें कि आज शनिवार को ही निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक साथ एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान होगा। इसी तरह तेलंगाना और राजस्थान में एक साथ 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। पांचो राज्यों में वोटों की गिनती एक साथ 11 दिसंबर को होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने कहा कि चुनाव के ऐलान के साथ ही मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में अभी से यानी 6 अक्तूबर से ही चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों में चुनाव की पूरी प्रक्रिया 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख