ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

बुलंदशहर: बुलंदशहर मामले में बजरंग दल नेता समेत 22 आरोपियों के घर पुलिस ने नोटिस चिपका दिए हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भीड़ के हाथों एक पुलिस अधिकारी और एक युवक के मारे जाने के करीब 15 दिन बाद 22 अभियुक्तों के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया गया है। फ़िलहाल ये सब आरापी फरार बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया की ख़बर के मुताबिक इनमें बजरंग दल के एक नेता योगेश राज का नाम भी शामिल है।

नोटिस में इन सब को घोषित अपराधी बताया गया है और कहा गया है कि अगर इन लोगों ने एक महीने के अंदर सरेंडर नहीं किया तो उनकी संपत्ति ज़ब्त कर ली जाएगी। इस नोटिस को एक सप्ताह पहले जारी किया गया था और अब इन्हें अभियुक्तों के घर के दरवाज़ों पर चिपका दिया गया है। बुलंदशहर में सार्वजनिक जगहों और आस-पास के ज़िलों में इनके पोस्टर भी लगा दिए गए हैं।

रायबरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में जनसभा में कहा कि विपक्ष ने गरीबों के लिए काम नहीं किया। उन्होंने केवल जाति के नाम पर राजनीति की। केन्द्र सरकार की योजनाएं बिना भेदभाव के समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंच रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रायबरेली क्षेत्र जो वीवीआईपी सीट होने के बाद भी विकास के क्षेत्र में पिछड़ी मानी जाती थी। प्रधानमंत्री ने मेक इन इण्डिया की घोषणा की थी। रायबरेली क्षेत्र में स्थापित देश की आधुनिक रेल फैक्ट्री हज़ारों युवाओं को रोजगार दे रही है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को साकार करती नज़र आ रही है। 2014 के बाद रायबरेली का विकास हुआ। प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों से ही रायबरेली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओपीडी प्रारम्भ हो पायी। जहां प्रतिदिन 500 से 1000 मरीज़ों को उपचार की सुविधा मिल रही है।

रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली में कोच फ़ैक्टरी में उत्पादित 900वें रेल डिब्बे व हमसफर रेक को हरी झंडी दिखा कर देश को समर्पित किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार रायबरेली में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पुरानी सरकारों ने यहां अनदेखी की। राफेल को लेकर जारी घमासान पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन्हें दागदार करने के लिए देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि क्या वो इसलिए भड़की हुई है, झूठ पर झूठ बोल रही है क्योंकि भाजपा सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है, उसमें कोई क्वात्रोकी मामा नहीं है, क्रिश्चियन मिशेल नहीं है? क्या इसलिए वो अब न्यायपालिका पर अविश्वास का माहौल पैदा करने में जुट गई है? पीएम मोदी ने कहा कि यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था। मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई। पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है।

गाजियाबाद: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद (व्यक्ति के) ’दिमाग’ में है न कि बंदूकों में और उनकी प्राथमिकता राज्य में आतंकवादियों का नहीं बल्कि आतंकवाद का सफाया कराना है। जावली गांव में सर्वोदय इंटर कॉलेज के एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अब पूरा परिदृश्य ‘भिन्न’ है। मलिक ने कहा कि गांववासी अब आतंकवादियों को शरण देने के बजाय सुरक्षाबलों और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कराने में मदद करते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारियों को ग्रामीणों की शिकायतें व्यक्तिगत रुप से सुनने और हल करने का निर्देश दिया गया है। मलिक ने कहा, ‘‘ राज्यपाल के प्रोटोकोल का परवाह किये बगैर मैं राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था प्रदान करने और तरक्की के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की मदद मांगने के लिए व्यक्तिगत रुप से उनसे मिलने उनके निवास पर गया।’’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख