ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं और भाजपा सरकार कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह विफल साबित हुई है। मायावती ने एक बयान में महिला सुरक्षा की लगातार बिगड़ती स्थिति पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा, 'आगरा में छात्रा को ज़िन्दा जला देने और दूसरी छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटनाओं से स्पष्ट है कि प्रदेश में अपराधी पूरी तरह बेख़ौफ हो गये हैं।'

उन्होंने कहा कि बुलन्दशहर में हाल ही में भीड़ द्वारा पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद आगरा की ताजा घटनाओं ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में पुलिस व सरकार नाम की कोई चीज है भी या नहीं। मायावती ने कहा, ‘‘इन जघन्य घटनाओं के सम्बन्ध में राज्य सरकार के रवैये व विधानसभा में भी इनके बयानों से साफ लगता है कि अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था भाजपा सरकार की प्राथमिकताओं में कहीं है ही नहीं। इससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है तथा लोगों के जानमाल की कोई कीमत नहीं बची है।'

गोरखपुर: यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर के चर्चित राजेश्वरी श्रीवास्तव उर्फ राखी हत्याकांड मामले में गोरखपुर के आर्यन अस्पताल के मालिक डॉ डीपी सिंह व दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया, इसकी जानकारी यूपी एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने गोरखपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। राखी का शव नेपाल से बरामद हुआ था। इससे पहले राखी के भाई ने जुलाई 2018 में राखी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

डॉ डीपी सिंह का संबंध राजेश्वरी श्रीवास्तव से 2006-07 से था, राखी के पिता हरिराम श्रीवास्तव डॉ डीपी सिंह के अस्पताल में ही भर्ती थे जिसकी वजह से राखी का यहां आना जाना होता रहता था, लगातार अस्पताल में राखी के आने जाने से उनका संबंध बन गया फिर उन दोनों ने साल 2011 फरवरी में जनपद गोंडा में शादी कर ली, डॉ डीपी सिंह की पहली पत्नी उषा सिंह को उनकी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इधर प्रेमिका से पत्नी बनी राखी और डॉक्टर से एक बेटी हुई जिसकी इलाज के दौरान मौत अस्पताल में हो गई। राखी को डॉक्टर ने सरस्वतीपुरम, बिछिया, थाना शाहपुर गोरखपुर में एक मकान खरीद कर दिया था।

वाराणसी: पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सबका साथ लेकर अगले चुनाव में भाजपा से फिर हिसाब लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और जाति में नफरत फैलाकर समाज में विद्वेष फैला रही है। ओबीसी में अति पिछड़ों और अनुसूचित जाति में महा दलितों के लिए आरक्षण पर सवाल उठाते हुए कहा कि अपने फायदे के लिए भाजपा बंटवारे में बंटवारे का खेल कर रही है। कहा कि सपा ने अब भाजपा को सत्ता से हटाने का फार्मूला तैयार कर लिया है। वह गुरुवार को मऊ में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की सम्राट पृथ्वीराज चौहान जन स्वाभिमान रैली को संबोधित कर रहे थे।

नियामूपुर में आयोजित रैली में पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा ने झूठ का सहारा लेकर हर वर्ग को धोखा दिया है। इसके लिए वाट्सएप और सोशल मीडिया को हथियार बनाया। लेकिन अब हमारे कार्यकर्ता भी सजग हो गए हैं। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्ज माफी के नाम पर किसानों को तो नौकरी और मानदेय बढ़ाने के नाम पर शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवकों, आशाओं को धोखा दिया गया। जीएसटी ने व्यापार को खा लिया। हमें मौका मिला तो इसमें सरलीकरण कर राहत दिलाएंगे।

लखनऊ: भगवान हनुमान की जाति को लेकर हुई सियासी बयानबाजी के मैदान में अब उत्तर प्रदेश से भाजपा के चर्चित विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब भी कूद पड़े हैं। उनके हिसाब से हनुमान मुसलमान थे। नवाब ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हनुमान जी हमारे हिसाब से मुसलमान थे.... इसीलिये मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं यानी रहमान, फुरकान, जीशान, अरमान वगैरह जितने भी नाम हैं, ऐसे कम से कम 100 नाम हैं, जो हनुमान जी पर ही मिलेंगे। इसलिये हम समझते हैं कि हनुमान जी मुसलमान थे।’’

उन्होंने दलील दी कि हिन्दू समुदाय में हनुमान के बाकी नाम नहीं मिलेंगे। हिन्दू भाई हनुमान नाम तो रख सकते हैं लेकिन सुलतान, अरमान, रहमान नहीं रख सकते। ये हनुमान जी से मिलते-जुलते नाम हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख