ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सूबे के डीजीपी को निर्देश दिया है कि थानों पर मुकदमा दर्ज करते समय मजबूत आधार हो तभी एससी एसटी एक्ट की धाराएं लगाई जाएं। तहरीर में यदि ऐसे तथ्य दिए गए हैं, जिनसे स्पष्ट होता हो कि दलित उत्पीड़न का अपराध पूरी तरह से बन रहा है, तभी एससी एसटी एक्ट की धाराएं लगाई जाएं। सरसरी तौर पर बिना ठोस वजह के दलित उत्पीड़न की धाराएं न लगाई जाएं। कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को इस आशय का सर्कुलर प्रदेश के सभी थानों को जारी करने का निर्देश दिया है। मुजफ्फरनगर के चरथावल थाने में दर्ज एससी एसटी एक्ट की प्राथमिकी को चुनौती देने वाली याचिका पर न्यायमूर्ति वीके नारायण और न्यायमूर्ति एसके सिंह की पीठ ने यह आदेश दिया।

याची नीरज कुमार मिश्र व अन्य ने याचिका में प्राथमिकी रद्द करने की मांग की है। याची का कहना है कि एससी एसटी एक्ट के तहत कोई अपराध न बनने के बावजूद उसकी धाराएं लगा दी गई हैं। याचियों का कहना है कि आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध में सात साल से अधिक की सजा नहीं हो सकती।

सुलतानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे देश का सबसे बड़ा 340 किलोमीटर का हाईवे है। इससे पहले हाईवे निर्माण में ज्यादा लागत तय कर समाजवादी पार्टी सरकार ने जनता की जेब पर डाका डालने का काम किया था। वहीं हमारी सरकार कम लागत में निर्माण करा रही है। उन्होंने कहा सपा सरकार की लागत 15,200 करोड़ थी। हम इस हाईवे का निर्माण 11,800 करोड़ में करा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी सुलतानपुर में चौथे फेज के निर्माण कार्य स्थल का निरीक्षण करने आए थे। वे यहां धनऊपुर प्लाट में बने हेलीपैड पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

सीएम ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे वर्तमान प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके निर्माण में कहीं कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। कहा कि हाइवे जिस जिले से होकर गुजर रहा है। उन सभी जिलों का विकास होगा। कहा कि इस वे की जद में आ रहे तालाब, पोखरे और धर्मस्थल दूसरे स्थान पर शिप्ट किए जाएंगे।

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि रावण ने हनुमान को बानर कह दिया था, उसका नाश हो गया। बेहतर होगा कि भाजपा नेता भगवान को ना बांटे। शुक्रवार को कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर 2011 के बीएड. टीईडी अभ्यर्थियों की दिक्कतें सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में राजभर ने उपरोक्त बातें कहीं। पत्रकारों से उनसे पूछा कि आपकी सरकार के मंत्री हनुमान जी को लेकर जातीय बयान दे रहे हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह मेरी सरकार नहीं है, मैं इस सरकार में हूं।

उन्होंने कहा कि कभी सपा में रहे भाजपा के एक नेता हनुमान जी को मुसलमान बता रहे हैं तो पहले बसपा में रहे भाजपा नेता हनुमान जी को जाट बताने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा बेहतर हो इसके लिए शिक्षकों की भर्ती हो, बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिले इसकी चिंता करनी चाहिए।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बहकाने, भटकाने की कला में भाजपा की दक्षता का जवाब नहीं। विपक्ष पर झूठे आरोप लगाने में उसे कोई संकोच नहीं होता है। इन दिनों वह विभिन्न समाजों के बीच खाई पैदा करने में लगी है। जाति की राजनीति खुलकर भाजपा राज में चल रही है। समाज में नफरत और दूरी पैदा की जा रही है।

अखिलेश ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा नेतृत्व समझता है कि जातीय वैमनस्य पैदा कर वह वोट बैंक में इजाफा कर लेगा। इसलिए विभिन्न राजकीय विभागों तथा अन्य संवैधानिक संस्थाओं तक की नियुक्तियों में जाति का वर्चस्व दिखाई देने लगा है। मंत्रीगण संविधान के अंतर्गत रागद्वेष से परे रह कर अपने पद के कर्तव्य निर्वहन की शपथ लेते हैं, भाजपा सरकार इसकी परवाह नहीं करती है। संविधान में उसकी आस्था नहीं है। भाजपा राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए कोई भी पाप कर सकती है, चाहे समाज को इसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़ें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख