ताज़ा खबरें
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश
एमसीडी की आप सरकार ने 'हाउस टैक्स' भरने वालों को दी बड़ी राहत
तेलंगाना: 45 घंटे बाद भी सुरंग में फंसी हैं आठ मजदूरों की जिंदगियां

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रयागराज कुम्भ मेला के लिए भूमि आबंटन में अनियमितता के आरोप को गंभीरता से लेते हुए प्रयागराज मेला प्राधिकरण से भूमि आबंटन के संबंध में प्रावधानों को प्रस्तुत करने को सोमवार को कहा। न्यायमूर्ति पी.के.एस. बघेल और न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया की पीठ ने भूमि आबंटन नीति तलब की क्योंकि मेला प्राधिकरण पर मेला क्षेत्र में भूमि आबंटन में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है। अदालत ने बुलंदशहर की सत्य ओम सिद्धाश्रम समिति द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसकी सोसाइटी लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही है और उसने कुम्भ मेला में जमीन आबंटित करने के लिए आवेदन किया, लेकिन मेला प्राधिकरण उसे जमीन उपलब्ध नहीं करा रहा है। इस पर अदालत ने मेला प्राधिकरण को कुम्भ मेला की जमीन के संबंध में प्रावधान या नीति प्रस्तुत करने को कहा।

लखनऊ: आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की बैठक राजधानी लखनऊ में हुई। बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान बोर्ड की कार्यकारिणी के सदस्य और प्रवक्ता जफरयाब जीलानी एडवोकेट ने कहा कि अयोध्या मामले में अगर राम मंदिर निर्माण के लिये संसद में अध्यादेश लाया गया तो मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में उसे चुनौती देगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में कानून बनाकर मंदिर निर्माण के बाबत हो रहे आयोजनों और बयानों का रविवार को लखनऊ के नदवा कालेज में आयोजित बोर्ड की कार्यकारिणी बैठक में कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी।

इस पहले शनिवार को लखनऊ में बोर्ड की महिला विंग की कार्यशाला में बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने कहा था कि इस्लामी शरीअत औरतों की सुरक्षा करने वाली है। यह शरीअत कयामत तक कायम रहेगी। ‘तहफ्फुज-ए-शरीअत व इस्लाह-ए-माअशरा’ शीर्षक से आयोजित इस कार्यशाला में बोर्ड की कार्यकारिणी के सदस्य और प्रवक्ता जफरयाब जीलानी एडवोकेट ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के पैगाम, मकसद और इसके फैसलों को मुसलमानों के घर-घर तक पहुंचाने के लिए बोर्ड की महिला विंग की स्थापना की गयी है।

लखनऊ: यूपी में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो जिलों के जिलाधिकारियों समेत 19 आईएएस व 15 पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। फिरोजाबाद की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को फिरोजाबाद के ही नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर नियुक्ति दी गई है। जबकि अलीगढ़ के जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

19 आईएएस अफसरों के तबादले हुए

डॉ.काजल निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, पीसी श्रीवास्तव-विशेष सचिव गृह बनाए गए। सुनील कुमार वर्मा नियंत्रक विधिक माप विज्ञान, श्रुति सिंह एमडी मेडिकल सप्लाई बनीं। राजेंद्र पाण्डेय विशेष सचिव गृह, राज कमल यादव-विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन, कृष्ण कुमार-एडीईओ ग्रेटर नोएडा बने। सी.इंदु मति अपर आयुक्त गन्ना, फिरोजाबाद के डीएम को अतिरिक्त प्रभार, नेहा शर्मा को ऩगर आयुक्त फिरोजाबाद का प्रभार, केदारनाथ सिंह-विशेष सचिव पर्यटन, अनिल मिश्रा-निदेशक राज्य पोषण मिशन, श्रीशचंद्र वर्मा-एसीईओ यूपीडा बने।

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने प्रयागराज में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस बार सभी श्रद्धालु अक्षयवट के दर्शन कर सकेंगे। कई पीढ़ियों से ये अक्षयवट किले में बंद था, लेकिन इस बार यहां आने वाला हर श्रद्धालु स्नान करने के बाद अक्षयवट के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त कर सकेगा। पीएम ने कहा कि प्रयागराज तप, तपस्या, संस्कृति, संस्कार की धरती है। सरकार ने कुंभ के दौरान कनेक्टिवटी से लेकर यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया है। कुंभ को ध्यान में रखकर रेलवे मंत्रालय इस बार भी अनेक नई ट्रेनें चलाने जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस बार अर्धकुंभ में तप से तकनीक तक के हर पहलू का अनुभव दुनियाभर के लोगों को मिल सके। अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता की त्रिवेणी कितनी भव्य और बेजोड़ हो सकती है, इसका अनुभव लेकर लोग यहां से जाएं, इसकी कोशिश की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख