ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

नई दिल्ली: शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी की ओर से शिवपाल सिंह यादव खुद फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे। मालूम हो कि फिरोजाबाद सीट से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव को सपा ने उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा यूपी के सहारनपुर से हाजी मोहम्मद उवैश को टिकट दिया गया है। मुजफ्फरनगर से ओमवीर सिंह चुनावी मैदान में होंगे। बिजनौर से चौधरी ईलम सिंह गुर्जर चुनाव लड़ेंगे।

वहीं, फर्रुखाबाद से उदयपाल सिंह यादव मैदान में होंगे। इसके अलावा हरदोई की सीट से फूलचंद्र वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है। बस्ती लोकसभा सीट से रामकेवल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। त्रिवेणी प्रसाद खरवार को रॉबर्ट्सगंज सीट से उतारा गया है। वहीं, जौनपुर से आर एस यादव पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए हैं।

बलिया (उप्र): अपने विवादास्पद बयानों के लिये अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने बसपा प्रमुख मायावती पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा है कि असली रूप-रंग छुपाकर युवा दिखने का शौक रखने वाली मायावती प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बेवजह शौकीन कहती हैं। बैरिया से भाजपा विधायक सिंह ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने वाली बसपा प्रमुख मायावती पर मंगलवार को टिप्पणी करते हुए संवाददाताओं से कहा, 'मायावती जी 65 वर्ष की उम्र में विदेश जाकर फेशियल करवाती हैं और अपने बाल रंगवाती हैं। वह हमारे नेता को शौकीन बोलती हैं।'

उन्होंने मायावती को नसीहत देते हुए कहा कि असली रूप को छिपा कर युवा दिखने की प्रवृत्ति को ही शौक कहा जाता है। सिंह ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मौसमी नेता करार दिया और कहा कि प्रियंका तीन माह पहले होटल विहार कर रही थीं और अब नौका विहार कर रही हैं। प्रियंका के संस्कार में राजनीति नहीं है।

लखनऊ: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'मैं भी चौकीदार' अभियान पर बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को तंज करते हुये कहा कि पिछले चुनाव में चायवाला और अब चौकीदार..., देश वाकई बदल रहा है । बाद में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी चौकीदार मुद्दे पर सरकार की खिंचाई की । मायावती ने आज ट्वीट किया 'सादा जीवन उच्च विचार के विपरीत शाही अन्दाज में जीने वाले जिस व्यक्ति ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय वोट की खातिर अपने आपको चायवाला प्रचारित किया था, वह अब इस चुनाव में वोट के लिये ही बड़े तामझाम और शान के साथ अपने आपको चौकीदार घोषित कर रहे हैं। देश वाकई बदल रहा है।’’

उधर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा ‘‘विकास पूछ रहा है कि खाद की बोरी से चोरी रोकने के लिये भी कोई चौकीदार है क्या?’’ दूसरे ट्वीट में अखिलेश ने कहा ‘‘विकास पूछ रहा है कि जनता के बैंक खाते से चोरी छिपे जो पैसे काटे जा रहे हैं, उससे बचाने के लिये कोई चौकीदार है क्या?' तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा 'विकास पूछ रहा है कि मंत्रालय से जहाज की फाइल चोरी होने के लिये जिम्मेदार लापरवाह चौकीदार को सजा मिली क्या?

लखनऊ: सपा-बसपा गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तीनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह मुजफ्फरनगर से चुनाव लड़ेंगे। उनके बेटे व पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी बागपत व मथुरा से कुंवर नरेंद्र सिंह चुनावी मैदान में होंगे।

गौरतलब है कि यूपी में हुए गठबंधन में रालोद के हिस्से मुजफ्फरनगर, बागपत व मथुरा सीटें आई थीं। जिन पर मंगलवार को उम्मीदवार घोषित कर दिए गए। गठबंधन में सपा 37, बसपा 38 व रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। अमेठी व रायबरेली की सीटें गठबंधन ने कांग्रेस के लिए छोड़ दी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख